यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए 8 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डंडो की पिटाई से बैक बोन और गले की हड्डी में चोट लगने, पिटाई की वजह से दिमाग में ब्लड क्लॉटिंग होने, शरीर में अन्य कई जगह अंदरूनी चोट लगने, एक्सीडेंटल इंजुरी, सिर पर घारदार हथियार से वार होने, आपाधापी में शरीर के दूसरे अंगों पर चोट लगने के कारण मृत्यु होने की बात कही गई है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया था कि चार किसानों में से एक किसान की हत्या केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष (मोनू) मिश्रा ने गोली मारकर की है. अन्य किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारा गया है. हालांकि किसानों के शव की पोस्टमार्टम सामने आने के बाद गोली मारने की बात महज अफवाह साबित हुई है.
इसे भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी जाने की जिद पर अड़ी प्रियंका गांधी, बैठी हैं उपवास पर, PAC कैंप के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
बता दें कि रविवार शाम को लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की गाड़ी चढ़ गई . जिसमें चार किसान की मौत हो गई. इसके बाद किसान और टेनी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. जिसमें टेनी के 3 कार्यकर्ता और ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, हिंसा में एक पत्रकार जख्मी हो गया. जिसका 4 अक्टूबर को इलाज के दौरान मौत हो गई.
इधर सोमवार को किसान संगठनों और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद समझौता हो गया. मृतकों के परिवारवालों को 45-45 लाख का मुआवजा, एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया.इसके साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने को लेकर समझौता हुआ.
HIGHLIGHTS
- लखीमपुर खीरी हिंसा में मार गए लोगों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया सामने
- चारों किसानों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
- किसी की भी गोली लगने से नहीं हुई है मौत
Source : News Nation Bureau