समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और छोटे-छोटे मुद्दों पर हिंसक प्रतिक्रिया देना आज की एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से आई एक घटना इस बात का प्रमाण है कि किस हद तक संवेदनाएं मर चुकी हैं. एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 10 साल की बेटी को रस्सी से उल्टा लटकाकर पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना पुलिस के संज्ञान में तब आई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बच्ची को उल्टा लटकार मारा
ललितपुर जिले के बार थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राजा दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी गोविंद राय रायकवार ने बेटी को किसी बात पर डांटा और जब बच्ची ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने उसे रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस दर्दनाक घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविंद राय को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
बेटी पर पहले भी कई बार अत्याचार
घटना से जुड़े पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि गोविंद राय अपनी बेटी पर पहले भी कई बार अत्याचार कर चुका है. वह आए दिन बच्ची को मारता-पीटता था, हालांकि इस बार उसने जो किया वह बेहद घिनौना था. पड़ोसियों ने कई बार उसे बच्ची के साथ हिंसक व्यवहार न करने के लिए मना किया, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था. आखिरकार, बच्ची की हालिया पिटाई के बाद सोशल मीडिया पर मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई की.
शरीर पर कई जगहों पर चोटें आई
घटना से बच्ची न केवल शारीरिक रूप से आहत हुई है बल्कि मानसिक रूप से भी डर गई है. उसके शरीर पर कई जगहों पर चोटें आई हैं, जिससे साफ है कि उसे अत्यधिक हिंसा का शिकार बनाया गया. इस घटना ने समाज में पनप रही उस बर्बरता की झलक दिखाई है, जो इंसान को उसके मूल्यों से दूर कर रही है.