उत्तर प्रदेश के ललितपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां NH44 पर ट्रैक्टर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसे में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है। ललितपुर में कोतवाली तालबेहट अंतर्गत गांव बमोरी सर के पास डिग्री कॉलेज के सामने एनएच 44 पर एक ट्रैक्टर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लाया गया
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतकों में पन्नालाल 42 पुत्र हीरालाल, गांव बमोरी सर निवासी किरण 36 पत्नी तुलाराम, आरती 36 पत्नी जमुना, नई बस्ती तालबेहट निवासी निरपत 50 पुत्र घसीराम की मौके पर ही मौत हुई है। घटना की जानकारी पर डीएम आलोक सिंह और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौके पर पहुंच गए है। और घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
Source : News Nation Bureau