वर्दी शर्मसार: आरोपी ही पीड़िता को भोपाल से लाए थे थाने, कहा- गायब नहीं हुई भटक गई थी, फिर SO ने की दरिंदगी

Lalitpur Rape Case: ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक किशोरी के साथ पाली के थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में दुष्कर्म किया। किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।

author-image
Mohit Sharma
New Update
Rape Case

Rape Case ( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

Advertisment

Lalitpur Rape Case: ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक किशोरी के साथ पाली के थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में दुष्कर्म किया. किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि एसओ के कहने पर किशोरी की मौसी ही उसे थाने में लेकर पहुंची थी. चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ. एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. एसओ और चार अन्य युवकों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है. डीआईजी जोगेंद्र सिंह कल देर शाम थाने पहुंचे और मामले की पड़ताल की. थाना पाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी के परिजनों ने बताया कि 22 अप्रैल को पाली निवासी चंदन, राजभान, हरिशंकर और महेंद्र चौरसिया उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भोपाल ले गए थे. वहां पर उसे स्टेशन के पास गलियों में छिपाकर रखा गया. आरोप है कि चारों उससे दुष्कर्म करते रहे.

वहीं किशोरी की मां अपनी बेटी के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराने के लिए 23 अप्रैल को पुलिस कप्तान के पास पहुंची. एसपी ने थाना पुलिस को निर्देश दिए कि तत्काल किशोरी को बरामद किया जाए. पुलिस हरकत में आई तो आरोपी युवक किशोरी को उसकी मौसी के साथ लेकर 26 अप्रैल को थाना पाली पहुंचे और कहा कि किशोरी गायब नहीं हुई थी बल्कि वह भटक गई थी.  आरोप है कि थाना इंचार्ज तिलकधारी सरोज ने 27 अप्रैल को दिन में किशोरी के बयान दर्ज किए और फिर शाम को उसे थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले गया और वहां दुष्कर्म किया. इसके बाद थाना इंचार्ज ने मौसी को बुलाकर किशोरी को उसकी सुपुर्दगी में सौंप दिया. इधर किशोरी की मां थाने के चक्कर काटती रही और बेटी को अगवा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती रही मगर उसकी किसी ने नहीं सुनी. पुलिस ने 30 अप्रैल को किशोरी को थाने बुलाया और चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया.

चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने सारी घटना बताई. पूरा मामला सामने आने के बाद 3 मई को थानाध्यक्ष पाली तिलकधारी सरोज को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले चारों युवकों के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है. देर शाम डीआईजी और एसपी निखिल पाठक थाने पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की.

एक आरोपी हिरासत में..
पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। देर शाम तक पुलिस ने उसकी लिखापढ़ी नहीं की थी

एक किशोरी शिकायत करने आई थी। उसने थानाध्यक्ष और चार लड़कों द्वारा  दुष्कर्म करने की बात कही है। प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। थाना इंचार्ज को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

बाइट-निखिल पाठक,( पुलिस अधीक्षक)

Source : News Nation Bureau

lalitpur rape case Lalitpur Rape UP LALITPUR CASE
Advertisment
Advertisment
Advertisment