UP: उत्तर प्रदेश प्रदेश की योगी सरकार पिछले काफी समय से राज्य के इंफ्रास्टक्चर पर काम कर रही है. जिसके अंतर्गत सड़कों खासकर एक्सप्रेसवे का जाल बिछाकर कनेक्टेविटी को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट की वजह से उद्दोगों को बढ़ावा मिलता है, लिहाजा इस समय योगी सरकार का पूरा फोकस बड़े-बड़े राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण पर है. नतीजतन एक्सप्रेसवे के किनारे बड़े पैमाने पर बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज की स्थापना औरइंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की योजना अब धरातल पर उतरती नजर आ रही है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: CM अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा दूसरा समन, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
आठ हजार करोड़ रुपए की जमीन खरीदने की तैयारी
इस क्रम में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी यूपीडा की तरफ से विकसित किए जा रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को मूर्त रूप देने के लिए राज्य के कई जिलों में जमीर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार सरकार इस क्रम में लगभग आठ हजार करोड़ रुपए की जमीन खरीदने की तैयारी में है, जिसको 29 जिलों में खरीदा जाएगा. इस जमीन की नाप 5769 हेक्टेयर बताई जा रही है.
11 औद्योगिक गलियारों के लिए 1522.05 हेक्टेयर भूमि क्रय की योजना
यूपीडा की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में 5 एक्सप्रेसवेज के किनारे औद्योगिक गलियारों ( इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ) की स्थापना की दिशा में प्रयास तेज किए हैं. गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 11 औद्योगिक गलियारों के लिए 1522.05 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा रही है.
यह खबर भी पढ़ें- Security breach in Lok Sabha: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर विजिटर गैलरी में कूदे 2 लोग, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश ( यूपी ) में इन जिलों में अलग-अलग अक्सप्रेसवे के लिए इस तरह से खरीदी जाएगी जमीन-
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे:
- चित्रकूट (202.0640 हेक्टेयर)
- बांदा (677.00 हेक्टेयर)
- हमीरपुर (100.00 हेक्टेयर)
- महोबा (100.00 हेक्टेयर)
- जालौन (677.00 हेक्टेयर)
- औरैया (110.047 हेक्टेयर)
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे:
- आगरा (120.00 हेक्टेयर)
- फिरोजाबाद (102.2580 हेक्टेयर)
- इटावा (110.02 हेक्टेयर)
- कन्नौज (100.00 हेक्टेयर)
- कानपुर नगर (100.2693 हेक्टेयर)
यह खबर भी पढ़ें- Rajasthan: बेटी ने शादी से पहले पिता को दी भयानक मौत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे:
- लखनऊ (90.00 हेक्टेयर)
- बाराबंकी (243.00 हेक्टेयर)
- अमेठी (100.00 हेक्टेयर)
- सुलतानपुर (343.00 हेक्टेयर)
- गाजीपुर (427.00 हेक्टेयर)
- आंबेडकरनगर (382.57 हेक्टेयर)
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे:
- गोरखपुर (100.00 हेक्टेयर)
- आंबेडकनगर (145.3582 हेक्टेयर)
Source : News Nation Bureau