राम की नगरी अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव का रविवार को भव्य आगाज हुआ. सरयू घाट, राम कथा पार्क और राम की पैड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रामनगरी रोशनी से नहा उठी है. सरयू नदी पर लेजर शो का आयोजन किया गया.
लेजर शो के जरिए बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान राम की यात्रा देखकर भाव विभोर हो उठे. बता दें कि योगी सरकार इस बार देश की सबसे बड़ी दिवाली अयोध्या में मनाएगी. राम की पौड़ी पर 3 लाख दीये जलाए जाएंगे. आधा दर्जन विदेशी रामलीलाएं होंगी और पुष्पक विमान से उतरे भगवान राम की आगवानी सीएम योगी के साथ-साथ साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी भी करेंगी.
गौरतलब है कि पिछली बार राम की पौड़ी रंगीन रोशनियां में नहाई हुई थी. उसकी सीढ़ियों पर करीब पौने दो लाख दीए जलाए गये थे. इस बार तीन लाख से ज्यादा दीए जलाए जाएंगे.
और पढ़ें : प्रयागराज के समर्थन में बोले योगी, नाम से कुछ नहीं होता तो मां-बाप रावण नाम क्यों नहीं रखते?
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रमुखों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि इस बार दिवाली पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो और यह त्योहार राज्य में शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाए. फैजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट से 'छोटी दिवाली' के मौके पर सरयू नदी के तट पर 'दीपोत्सव' के लिए अयोध्या में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
सरयू नदी के घाट पर दीपक जलाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है और इसलिए उन्होंने सख्त पुलिस सुरक्षा के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि त्यौहार के मौके पर बिजली और जल विभाग बिना रुकावट बिजली-पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करे. दमकल विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और जिला अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau