Advertisment

बीजेपी राज में बच्चियां तक नहीं सलामत, कानून-व्यवस्था नियंत्रण के बाहर : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीजेपी राज में बच्चियां तक नहीं सलामत, कानून-व्यवस्था नियंत्रण के बाहर : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है. अखिलेश ने यहां जारी एक बयान में कहा, 'दहशत, भय और असुरक्षा की भावना से समाज का हर वर्ग चपेट में है. बीजेपी राज में बच्चियां तक सलामत नहीं हैं. उनके साथ हैवानियत की घटनाओं पर सरकारी रुख संवेदन शून्यता का ही दिखाई देता है. अब ऐसे में प्रदेश में कानून-व्यस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गई है.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'अलीगढ़ में जिस तरह ढाई साल की बेटी से नृशंस व्यवहार किया गया और उसकी हत्या की गई, वह दिल दहलाने वाली घटना है. 30 मई से बच्ची लापता थी और दो जून, 2019 को उसकी क्षत-विक्षत लाश कूड़े के ढेर पर मिली. पुलिस का पहले दिन से ही लापरवाह रवैया इस मामले में नितांत निंदनीय रहा है. सरकार की गैर जिम्मेदारी की यह पराकाष्ठा है. इस अमानवीय और घृणास्पद घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.'

इसे भी पढ़ें: World Cup, PAK vs SL: बारिश के कारण रद्द हुआ पाकिस्तान-श्रीलंका मैच, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

उन्होंने कहा, 'जेल में बंद रेप के आरोपी से भाजपा के सांसद मिलने जाते हैं. डीजीपी साहब के घर से अपहरण हो जाते हैं. अलीगढ़ में चार दिन तक बच्ची की तलाश में जुटी नाकाम पुलिस हाथों में लाश लेकर आती है. ये तस्वीर है यूपी में व्याप्त जंगलराज की.'

और पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान के साथ दिखाई नरमी, Indian Jail में बंद 6 कैदी को किया रिहा

सपा मुखिया ने कहा, 'भाजपा राज में अपराधों में बढ़ोत्तरी होने से सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है. ऐसा लगता है कि प्रशासन ने अपनी इच्छाशक्ति खो दी है, वह पूर्णतया पंगु हो गई है. जनता के दु:ख दर्द से उसका कोई वास्ता नहीं रह गया है.'

Source : IANS

Akhilesh Yadav CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh अलीगढ़ Aligarh murder case aligarh kid murder aligarh girl murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment