लखनऊ में कोरोना से बिगड़े हालात, यूपी के कानून मंत्री बोले- लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन

लखनऊ में एक ओर अस्पताल के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो दूसरी ओर श्मशान के बाहर भी अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी है. राजधानी में कोरोना के कारण खराब हो रही स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने चिंता जताई है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Maharashtra Corona cases

Coronavirus( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है. इस महामारी (COVID-19) के कारण एक बार फिर हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना के नए केस ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. आलम ये है कि तकरीबन हर रोज एक लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. यूपी में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी के कारण हालात काफी खराब होते नजर आ रहे हैं. इस महामारी के कारण लखनऊ की स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा चुकी है. लोगों को एंबुलेंस तक नहीं पा मिल रही है. 

ये भी पढ़ें- यूपी में टूटे कोरोना के पिछले सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 15353 नए मामले

लखनऊ में एक ओर अस्पताल के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो दूसरी ओर श्मशान के बाहर भी अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी है. राजधानी में कोरोना के कारण खराब हो रही स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने चिंता जताई है. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंता जाहिर की. बृजेश पाठक ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन तक लगाना पड़ सकता है. 

publive-image

बृजेश पाठक ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना की जांच बंद हो गई है, जो बेहद गलत है. उन्होंने लिखा कि शहर में इस वक्त 17 हजार कोविड जांच किटों की जरूरत है, लेकिन 10 हजार ही मिल रही हैं. ये इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने लिखा कि 'विगत एक सप्ताह से हमारे पास पूरे लखनऊ जनपद से सैकड़ों फोन आ रहे हैं, जिनको हम समुचित इलाज नहीं दे पा रहे हैं.' उन्होंने लिखा कि 'मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में फोन करने पर फोन का जवाब तक नहीं दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से करने पर फोन तो उठता है, लेकिन कोई सकारात्मक कार्य नहीं होता.'

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर, कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल हुए बंद

उन्होंने लिखा कि एंबुलेंस भी पेसेंट को नहीं मिल पा रही है. एंबुलेंस पहुंचने में 5 से 6 घंटे ले रही है. कोरोना रिपोर्ट आने में 4 से 7 दिन का समय लग रहा है. इतना ही नहीं सीएमओ ऑफिस से भर्ती की स्लिप मिलने में ही 2-2 दिन का समय लग रहा है. मंत्री ने अपनी चिट्ठी में अपील की है कि अस्पतालों में बेड्स की संख्या तुरंत बढ़ाई जाए, टेस्टिंग पर भी जोर दिया जाए. उन्होंने लिखा कि यदि हालात पर तुरंत सुधार नहीं किया गया तो हमें कोविड को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • कानून मंत्री ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखा
  • बृजेश पाठक ने अपनी चिट्ठी में लॉकडाउन लगाने का जिक्र किया
coronavirus Up government india corona update brajesh pathak Coronavirus Update in India Corona In Uttar Pradesh up law minister brajesh pathak brajesh pathak letter on lockdown brajesh pathak lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment