Abhinav Arora: सोशल मीडिया से चर्चा में आए अभिनव अरोड़ा की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स अभिनव को ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अब अभिनव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अभिनव की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि उनके बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. यह शिकायत ज्योति अरोड़ा ने मथुरा कोतवाली पुलिस में दर्ज कराया है. वहीं, इस धमकी के बाद से पुलिस जांच में जुट चुकी है.
लॉरेंस गैंग ने दी अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी
मीडिया एजेंसी से बात करते हुए अभिनव अरोड़ा की मां ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हमें परेशान किया जा रहा है और यह करीब 1 महीने से चल रहा है. अभिनव ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है, जिसके लिए हमें धमकी भरा कॉल आ रहा है. अभिनव ने भक्ति करने के अलावा कुछ गलत काम नहीं किया है, जिसके लिए उसे इतना बर्दाश्त करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले इन धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी
मां ने पुलिस में दर्ज की शिकायत
आज 3.30- पौन चार के करीब व्हाटसऐप पर एक मैसेज आया जिसमें धमकी दी गई कि अभिनव को मार दिया जाएगा. यह लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से मैसेज आया. उससे पहले रात के करीब 8 बजे एक कॉल आया था, जिसे मैं उठा नहीं पाई थी. लगातार अभिनव को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है ट्रोल
बता दें कि अभिनव अरोड़ा को इन दिनों रामभद्राचार्य की फटकार के बाद से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में रामभद्राचार्य कहते हैं कि कितना मूर्ख लड़का है. कहता है कि कृष्णा उसके साथ पढ़ते हैं, भगवान क्या उसके साथ पढ़ेंगे, मैंने उसको वृदांवन में भी डांट लगाई थी.
7 यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR
यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. जिसे लेकर उनके परिवार ने दावा किया है कि इस तरह के वीडियोज से अभिनव की मानसिक शांत बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. वहीं, परिवार ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है.