Advertisment

विकास दुबे के लखनऊ स्थित घर को गिराने की तैयारी, LDA ने चस्पा किया नोटिस

गैंगस्टर विकास दुबे पर लगातार उत्तर प्रदेश सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को लखनऊ प्रशासन की टीम विकास दुबे के घर पर पहुंची. विकास दुबे का कानपुर का घर ढहाया जा चुका है. ऐसे में अब लखनऊ का घर भी ढहाया जा सकता है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  42

विकास दुबे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गैंगस्टर विकास दुबे पर लगातार उत्तर प्रदेश सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को लखनऊ प्रशासन की टीम विकास दुबे के घर पर पहुंची. विकास दुबे का कानपुर का घर ढहाया जा चुका है. ऐसे में अब लखनऊ का घर भी ढहाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- विकास दुबे मामले में होगी ऐसी कार्रवाई जिससे अपराधियों को होगा पछतावा - एडीजी 

लखनऊ के कृष्णानगर के इंद्रलोक में विकास दुबे का घर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम उसके घर का मुआयना कर चुकी है. एलडीए की टीम ने विकास दुबे के घर पर नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को घर का नक्शा पेश करने को कहा गया है.

मकान को गिराने की प्रक्रिया पर काम जारी है. मालिकाना हक, नक्शा, दस्तावेज जांच की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण की शुरुआती जांच में विकास के मकान को लेकर काफी कुछ गड़बड़ मिला है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा इनामी अपराधी बना विकास दुबे, 5 लाख रुपये का इनाम घोषित

पिछले चार दिनों से विकास दुबे की तलाश जारी है, लेकिन वो अभी तक नहीं मिला है. उत्तर प्रदेश पुलिस, STF की कई टीमें यूपी का चप्पा-चप्पा छान रही हैं. शक है कि वो नेपाल बॉर्डर की तरफ या फिर बीहड़ इलाके की ओर भाग गया है. ऐसे में उसके पोस्टर चस्पा कर उसकी तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि कानपुर में हुए एनकाउंटर में विकास दुबे गैंग ने 8 पुलिसकर्मियों को मार दिया था.

कानपुर का मकान ढहाया गया

इससे पहले पुलिस ने एक्शन लेते हुए विकास दुबे के कानपुर वाले घर को ढहा दिया था. इसके लिए उसी जेसीबी की मदद ली गई जिसे अड़ंगा बनाकर विकास दुबे के गैंग ने पुलिसवालों पर गोलियां चलाई थीं. यहां बीते दिनों कानपुर के प्रशासन ने विकास दुबे के किले जैसे घर को उसी की जेसीबी से जमींदोज कर दिया.जिसका इस्तेमाल पुलिस को घेरने में किया गया था. फिर उसकी कारों को जेसीबी के नीचे कुचला गया.

Source : News Nation Bureau

uttar-pradesh-news Vikas Dubey LDA
Advertisment
Advertisment
Advertisment