बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में एक बच्ची और बुजुर्ग महिला को घायल करने वाला खूंखार तेंदुआ बुधवार देर रात वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है. कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के सुजौली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के अयोध्या पुरवा गांव में 5 दिन पहले इस तेंदुए ने एक बच्ची को घायल किया. 1 दिन पहले इसी खूंखार तेंदुए ने उसी इलाके में एक बुजुर्ग महिला को भी बुरी तरह घायल किया. इसके कारण लगातार इस तेंदुए की दहशत पूरे इलाके मे बनी हुई थी. इस खूंखार तेंदुए के पकड़े जाने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. 3 दिन पहले भी कतर्नियाघाट इलाके के धर्मपुर बेझा से भी वन विभाग ने एक किसान को मौत के घाट उतारने वाले एक आदमखोर तेंदुए को पिंजरे में कैद किया.
ये भी पढ़ें: Israel Hezbollah Iran Conflict: कड़ी टक्कर दे रहा हिजबुल्लाह, ग्राउंड ऑपरेशन में इजरायल के आठ सैनिक मारे गए, लेबनान में खूनी संघर्ष
एक हफ्ते से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था
बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में सुजौली रेंज के अयोध्या पुरवा गांव में तेंदुए के आतंक से पिछले एक हफ्ते से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था, पांच दिन पहले तेंदुए ने घर में घुसकर 13 साल की बच्ची साईबा को घायल किया था. इसका अभी भी लखनऊ में चल रहा है. वहीं बीते मंगलवार की देर रात भी इसी तेंदुए ने एक वृद्ध महिला रहमाना को घर में घुसकर घायल कर दिया था. लगातार तेंदुए के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था.
गांव के लोगों में काफी आक्रोश था
मंगलवार को महिला पर रात में हमले के बाद से ही गांव के लोगों में काफी आक्रोश था. इसको देखते हुए वन विभाग ने इस तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के पास ही एक गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया था. शिकार के लिए पिंजरे में बकरी बांधी गई थी. बकरी का शिकार करने आया तेंदुआ इस पिंजरे में बुधवार रात लगभग 9 बजे के करीब कैद हो गया.
तेंदुए के पिंजरे में कैद होने की सूचना के बाद इलाके के लोगो ने राहत की सांस ली है. मौके पर पहुंचे रेंजर रोहित यादव ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि पिंजरे में कैद तेंदुए को रेंज कार्यालय ले जाया गया है, सुबह डॉक्टरों का पैनल तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा इसके बाद इसे चिड़ियाघर या सुरक्षित जंगल मे छोड़ा जाएगा.