कोविड-19 (COVID-19) के कारण देशभर में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, दो आज से पूरे देश में लागू हो गया है. लॉकडाउन 4.0 में पहले से ही शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लगने वाले कर्फ्यू को आगे भी जारी रखा गया है. इसमें कोई ढील नहीं दी गई है. हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से सरकार द्वारा बनाई गए रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन का विवरण अब राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश खुद तैयार करेंगे. लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) में इन्हें इनके बारे में फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन-4 लागू हो गया है. लेकिन राज्य में क्या नई गाइडलाइन लागू की जाएगी, इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 : स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन खिलाड़ियों पर BCCI का ये है फैसला
उत्तर प्रदेश में लॉक डॉउन में कितनी छूट मिलेगी, इसका फैसला आज शाम को होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की शाम 5:30 बैठक होगी. इस बैठक में लॉकडाउन 4 को लागू करने के तरीके और छूट के संबंध में गाइडलाइन पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही नई गाइडलाइन पर निर्णय लेंगे. सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार विभिन्न जोन के जिलों में दी जाने वाली सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है, जबति कुछ जिलों को छूट से अलग रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कई दिन बीत गए, लाखों रुपये खर्च हो गए, फिर भी अपने घर नहीं पहुंच पाए ये मजदूर
केंद्र ने इस बार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अपने-अपने यहां कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाने का अधिकार दिया गया है. राज्य अपने यहां टैक्सियों और ऑटोरिक्शा के परिचालन पर भी फैसला ले सकते हैं. लिहाजा अब यह राज्यों पर निर्भर करता है कि रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए क्या-क्या छूट दी जा सकती है? इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी लगातार मंथन कर रहे हैं. तय माना जा रहा है कि आज शाम को यूपी सरकार लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन जारी कर देगी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का फैसला, प्रवासियों को ले जाने वाले वाहन अब काफिले में चलेंगे
जानिए उत्तर प्रदेश का कौन सा जिले किस जोन में है :-
रेड जोन :
आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, नोएडा, लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, वाराणसी, रायबरेली, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली.
ऑरेंज जोन :
गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, अयोध्या, गोरखपुर, बस्ती, शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, झांसी, हरदोई, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, कौशांबी.
यह भी पढ़ें: भारत सरकार OCI visa मुद्दे पर जल्द ही फैसला लेगी : मंत्री वी. मुरलीधरन
ग्रीन जोन :
बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, महाराजगंज, हाथरस, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, अमेठी.
यह वीडियो देखें: