झांसी के जरिए जालौन जिले के उरई में पहुंचे टिड्डी दल पर रसायनों का छिड़काव करके लगभग 70प्रतिशत टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया. उप कृषि निदेशक आर. के. तिवारी ने बताया कि 27 जून को झांसी के रास्ते शेडनगर होते हुए लाखों की संख्या में टिड्डियां उरई क्षेत्र में आयीं और करीब 20 एकड़ क्षेत्र में फैले उमरार खेरा कृषि फार्म में लगे ऊंचे पेड़ों पर रात में रुक गयी.
यह भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों को महामारी के दौरान परीक्षाएं आयोजित नहीं करनी चाहिए: सिब्बल
उन्होंने बताया कि इस दल को मारने के लिए शनिवार रात 10 बजे से रविवार तड़के चार बजे तक अभियान चलाया गया. इस दौरान अग्निशमन वाहनों के साथ-साथ ट्रैक्टर की मदद से मशीनों में रसायन भरकर पूरे फार्म हाउस पर पेड़ों के ऊपर छिड़काव किया गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान को 10वीं की बची हुई परीक्षाएं 29-30 जून को , सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत
सुबह होते-होते लगभग 70फीसद टिड्डी दल नष्ट हो चुका था. तिवारी ने बताया कि दल का बचा हिस्सा जिले के तहसील कालपी के ग्रामीण अंचलों से होता हुआ गैर जनपद में चला गया. उन्होंने बताया कि जिले में गर्मी के दिनों में बोई गई सब्जी की लगभग पूरी फसल भीषण गर्मी के कारण सूख चुकी थी. वर्तमान समय में सिर्फ मेंथा की फसल अवश्य थी लेकिन रात में ही टिड्डी दल के सफाई का अभियान शुरू होने की वजह से जिले में मेंथा की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Source : News Nation Bureau