Advertisment

Video: अमेठी में महिला का आरोप, 'जबरदस्ती हाथ पकड़कर दबवा दिया पंजा वाला बटन'

सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवे चरण का मतदान हुआ. 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले गए. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हुआ. हाईप्रोफाइल सीट अमेठी में भी वोट डाले गए. अमेठी में मतदान के साथ ही एक नया विवाद जुड़ गया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Video: अमेठी में महिला का आरोप, 'जबरदस्ती हाथ पकड़कर दबवा दिया पंजा वाला बटन'

अमेठी में महिला ने लगाया मतदान में धांधली का आरोप।

Advertisment

सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवे चरण का मतदान हुआ. 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले गए. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हुआ. हाईप्रोफाइल सीट अमेठी में भी वोट डाले गए. अमेठी में मतदान के साथ ही एक नया विवाद जुड़ गया है.

वोट डाल कर लौट रही एक वृद्ध महिला ने आरोप लगाया है कि जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर कांग्रेस का बटन दबवा दिया गया. महिला ने बताया कि वह कमल (बीजेपी) का बटन दबाना चाहती थी लेकिन जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ कर पंजे (कांग्रेस) वाला बटन दबवा दिया गया.

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट से रीट्वीट किया. स्मृति ईरानी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. धांधली का आरोप लगने के बाद जिला प्रशासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है. अमेठी के जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने कहा है कि वीडियो के प्रकाश में आने के बाद एसडीएम और एडीएम बूथ पर गए थे. जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • अमेठी में महिला ने लगाया धांधली का आरोप
  • कहा जबरन दबवा दिया पंजा वाला बटन
  • दबाना चाहती थी कमल का बटन
BJP congress uttar-pradesh-news fifth phase election lok sabha election 2019 Amethi News Lok Sabha Elections 2019 Fifth Phase Election News Amethi viral video Chunav mein dhandhli
Advertisment
Advertisment