सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने प्रेक्षकों की नियुक्ति की, देखें लिस्ट

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण में होने वाले 11 जनपदों के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान पर निगरानी रखने के लिए सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने प्रेक्षकों की नियुक्ति की, देखें लिस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण में होने वाले 11 जनपदों के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान पर निगरानी रखने के लिए सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू (L Venkateshwar Lu) ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 सामान्य प्रेक्षक, पुलिस सेवा के 7 प्रेक्षक और राजस्व सेवा के 13 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

सातवें चरण के प्रेक्षकों का नाम

63-महराजगंज

अरूण प्रसाद सेन-सामान्य प्रेक्षक 

सुधीर कुमार पोरिका - पुलिस प्रेक्षक

राजेश कात्याल -व्यय प्रेक्षक8.72-बलियाश्री आर0 व्यासन -सामान्य प्रेक्षक 

नितुल गोगोई -पुलिस प्रेक्षक

आनंद कुमार-व्यय प्रेक्षक

64-गोरखपुर

मलय घोष -सामान्य प्रेक्षक 

सुधीर कुमार पोरिका - पुलिस प्रेक्षक

सुरेन्द्र पाॅल-व्यय प्रेक्षक9.75-गाजीपुर श्री श्रीनिवास बान्दला -सामान्य प्रेक्षक 

केरी मारक-पुलिस प्रेक्षक

संकल्प नारायण सिंह-व्यय प्रेक्षक

65-कुशीनगर

राजशेखर वुन्दरू -सामान्य प्रेक्षक 

मनीष अग्रवाल द्वितीय -पुलिस प्रेक्षक

उमेश राथोड़ -व्यय प्रेक्षक10.76-चंदौलीश्री सुरेन्द्र कुमार मीणा -सामान्य प्रेक्षक 

केरी मारक -पुलिस प्रेक्षक

महेश कुमार-व्यय प्रेक्षक

66-देवरिया

उत्तम कुमार पात्रा -सामान्य प्रेक्षक 

मनीष अग्रवाल द्वितीय -पुलिस प्रेक्षक

शशि भूषण-व्यय प्रेक्षक11.77-वाराणसी श्री के0 प्रवीण कुमार-सामान्य प्रेक्षक 

ललित दास -पुलिस प्रेक्षक

रवि कान्त गुप्ता-व्यय प्रेक्षक

67-बाॅसगाॅव

दीपांकर चैधरी-सामान्य प्रेक्षक 

राजीव रंजन-पुलिस प्रेक्षक

समाथा मुल्लामुडी -व्यय प्रेक्षक12.79-मिर्जापुर श्री यादाब मोण्डाल-सामान्य प्रेक्षक 

ललित दास -पुलिस प्रेक्षक

विक्रम सिंह सैनी -व्यय प्रेक्षक

70-घोसी

पाॅलरासू -सामान्य प्रेक्षक 

राजीव रंजन -पुलिस प्रेक्षक

प्रकाश वीर सिंह मीणा-व्यय प्रेक्षक1380-राबटर््सगंज डाॅ0 गोदाला किरण कुमार -सामान्य प्रेक्षक 

सरोज कुमार ठाकुर -पुलिस प्रेक्षक

डा0 दिनेश नानल -व्यय प्रेक्षक

71-सलेमपुर

अजय यादव-सामान्य प्रेक्षक 

नितुल गोगोई -पुलिस प्रेक्षक

दीपन कर्माकर-व्यय प्रेक्षक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक ये प्रेक्षक अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने तथा प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु किये जा रहे व्यय पर भी नज़र रखेंगे.

Source : News Nation Bureau

election commission voting lok sabha election 2019 gorakhpur Lok Sabha Elections 2019 Election Commission News Seventh Phase voting l venkateshwar lu Lok sabha Elections Seventh phase observer
Advertisment
Advertisment
Advertisment