दिपावली पर लखनऊ से छपरा जाने का प्लान है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. पूर्वोत्तर रेलवे स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली है. इस ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक किया जाएगा. यह स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 8 कोच की होगी. इसका स्टापेज वाराणसी जंक्शन सहित 6 स्टेशन पर होगा.
दिवाली पर घर जाना होगा आसान
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार का कहना है कि दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने फैसला लिया है कि 25 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा.
यह ट्रेन छपरा से लखनऊ के बीच वाराणसी, सुल्तानपुर होते हुए चलेगी. यह लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंच जाएगी. छपरा से रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे तक यात्री लखनऊ पहुंच जाएंगे.
25 अक्टूबर से चलेगी
पीआरओ के अनुसार लखनऊ से 25 अक्टूबर से लेकर आठ नवंबर तक 13 फेरों के लिए और छपरा से भी 25 अक्टूबर से लेकर आठ नवंबर तक 13 फेरों के लिए वंदे भारत संचालित की जाएगी. 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और एक, दो, तीन, चार,, छह, सात और आठ नवंबर को यह ट्रेन 13-13 फेरों के लिए संचालित की जाएगी.
नोट कर लें टाइमिंग
रेलवे पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए बिहार के छपरा पहुंचेगी. इसके बाद लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलेगी.
लखनऊ से सुल्तानपुर की टाइमिंग कल
लखनऊ से वह 4 बजकर 30 मिनट पर सुल्तानपुर पहुंचेगी. वहां से 6 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पहुंचा देगी.यहां से रवाना होकर 7 बजकर 33 मिनट पर गाजीपुर सिटी और 8 बजकर 33 मिनट पर बलिया पहुंचेगी. वहां से 8 बजकर 55 मिनट पर सुरेमनपुर और राटा 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन रात 2 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन आएगी. उन्होंने बताया दिवाली में यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई गई है.