/newsnation/media/media_files/2025/04/14/9qRkSSHoZa02otKEJmDR.jpg)
Lucknow fire incident at the Lok Bandhu Hospital Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सोमवार रात को लोकबंधु अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई. अस्पताल से उठती आग की ऊंची-ऊंची लपट और धुएं के गुबार को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच अस्पताल में कई मरीजों और स्टॉफ के फंसने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बात कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
#WATCH | Lucknow: UP Dy CM Brajesh Pathak reaches Lok Bandhu Hospital after a fire broke out pic.twitter.com/9BwytLxiqJ
— ANI (@ANI) April 14, 2025
घटना की जानकारी लगते ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आग लोकबंधु अस्पताल की दूसरी मंजिल में लगी है. फिलहाल अधिकांश मरीजों को सुरक्षित जगह ले जानें का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. राहत की बात यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि आग की लपटें काफी भीषण और गंभीर बनी हुई है. हादसे को लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
#WATCH | Lucknow: UP Dy CM Brajesh Pathak says, "Smoke was detected on the ground floor. The hospital staff immediately started shifting the patients. Around 200 patients have been shifted. Serious patients have been sent to KGMU. Some have also been sent to the civil hospital.… https://t.co/8m7cddr6REpic.twitter.com/OuVQOBDIml
— ANI (@ANI) April 14, 2025
दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम कर रही काम
जानकारी के अनुसार आग को बुझाने में दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम काम कर रही है. वहीं, आईसीयू में भर्ती सभी 40 मरीजों को दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाने का काम किया है. जबकि 200 से ज्यादा मरीजों को केजीएमयू, सिविल व बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे अस्पताल को खाली करा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार आदि अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
#WATCH | Lucknow Hospital Fire | Inside visuals from Lokbandhu Hospital as the firefighting operations are underway.
— ANI (@ANI) April 14, 2025
As per Dy CM Brajesh Pathak, around 200 patients have been safely shifted to nearby hospitals and there are no injuries or casualties reported pic.twitter.com/Az8pYWhn4a
क्या बोला जिला प्रशासन
लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर डीएम विशाक जी अय्यर ने कहा कि आग लगने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई. फायर और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया गया. सभी मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला गया और हमारे तीन जगह रेफर किया गया. वर्तमान में दमकल टीम द्वारा आग को कंट्रोल में लाया गया और वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर बताया कि लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. सभी मरीजों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Lucknow Hospital Fire | Firefighting operations are underway after a fire broke out in the Lokbandhu hospital.
— ANI (@ANI) April 14, 2025
As per Dy CM Brajesh Pathak, around 200 patients have been safely shifted to nearby hospitals and there are no injuries or casualties reported pic.twitter.com/g7XW6sRaaW
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर कहा कि भूतल पर धुआं देखा गया. अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को वहां से शिफ्ट करना शुरू किया. करीब 200 मरीजों को वहां से शिफ्ट किया गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है. 2-3 गंभीर मरीजों को KGMU के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया है.