Under Construction Apartment Collapsed: लखनऊ में पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में गुरुवार देर रात कालिंदी पार्क के नजदीक निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया. उसकी चपेट में पांच झोपड़ियां आ गईं. इन झोपड़ियों में 14 मजदूर मौजूद थे, जो मलबे में दब गए. पुलिस, दमकलकर्मी व एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने देर रात तक सभी को मलबे से बाहर निकाला. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) और उनकी बेटी आयशा (दो माह) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम के एक अपार्टमेंट में निर्माण कार्य हो रहा है. उससे सटकर रोड के किनारे कई मजदूर पांच झोपड़ियां बनाकर परिवार के संग रह रहे थे. रात के करीब एक बजे के आसपास मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सका.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में सीएम बीरेन सिंह के घर पर हमले का प्रयास, सुरक्षाबलों का एक्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट में मल्टीलेवल पार्किंग का काम हो रहा था. इसको लेकर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई हो रही थी. तभी ये हादसा हुआ. इस घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ बचाव टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान में लगी रहीं.
अपार्टमेंट में खनन काम हो रहा था
बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष अपार्टमेंट में रात के अंधेरे में अपार्टमेंट में खनन काम हो रहा था. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच हो रही है. यह घटना गुरुवार देर रात 2 बजे के आसपास की है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गये.
14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला
रिपोर्ट के अनुसार, यह अपार्टमेंट लंबे समय से बन रहा था. घटना पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि इमारत ढहने के बाद मलबे में दबे लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं. हालांकि, बचाव टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे 14 लोगों को बाहर निकाल लिया. इनमें गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेन्टर भेजा गया है.
HIGHLIGHTS
- SDRF की टीम ने देर रात तक सभी को मलबे से बाहर निकाला
- अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम के एक अपार्टमेंट में निर्माण कार्य हो रहा है
- हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ बचाव टीम मौके पर पहुंची