लखनऊ में हर रोज़ लोग ट्रैफिक जैम की समस्या से जूझ रहें है और ऐसा भी नहीं है कि सरकार को इस बात की जानकारी नहीं है। मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा है कि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ट्रैफिक जैम की वजह से रिक्शा पर बैठकर मुझसे मिलने पहुंचे।
इस तस्वीर में मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए पेटीएम सीईओ विजय शेखर से गले मिल रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव लखनऊ मेट्रो को प्रमोट करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें उम्मीद है कि लखनऊ में मेट्रो आने के बाद ट्रैफिक जैम की समस्या ख़त्म होगी।
लखनऊ में ट्रैफिक जैम की समस्या काफी आम है लेकिन इससे पहले कभी भी अखिलेश यादव ने सार्वजनिक तौर पर इसका ज़िक्र नहीं किया। अब अगले महीने मेट्रो ट्रायल शुरु होना है तो ऐसे में यह समझा जा रहा है कि चुनाव पूर्व अखिलेश लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियों को गिनाने से चूक नहीं रहे।