उत्तर प्रदेश में शुक्रवार का दिन दर्दनाक हादसों से भरा रहा. यहां अलग अलग जगहों पर घने कोहरे तो कहीं रफ्तार के कहर की वजह से दुर्घटनाएं देखने को मिलीं. इन हादसों में 10 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी तो दर्जनों घायल हो गए. पिछले 24 घंटे में हुए पांच दुर्घटनाओं के बाद से परिवारों में मातम पसर गया है.
पहला हादसा
यूपी के फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाईवे पर घने कोहरा छाया हुआ था जिसकी वजह से एक रोडवेज बस सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई. इस भीषण हादसे में एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई. मृतका की पहचान हरदोई निवासी सहाना के रूप में हुई है, जो अपने पिता सरमीम पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी. घटना वाले दिन वह अपने दादाजी के देहांत के कारण परिवार के साथ हरदोई लौट रही थी. इस दुर्घटना में सहाना की मां नूर जहां और रिश्तेदारों समेत 18 लोग घायल हो गए. सभी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सैंफई रेफर कर दिया गया.
दूसरा हादसा
दूसरा हादसा कायमगंज (फर्रुखाबाद) में गुरुवार को हुआ. यहां देर रात दो तेज रफ्तार बाइकें सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई. हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, और बाइक सवारों ने हेलमेट भी नहीं पहना था, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया.
दुर्घटना में मरने वालों की पहचान अंकित यादव और अमित शाक्य के रूप में हुई है, दोनों ने घटना पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं तीसरे युवक हितेष राजपूत की इलाज के दौरान मौत हो गई. इन तीनों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई. अंकित और अमित दिल्ली जाने के लिए निकले थे, जबकि हितेष घर का इकलौता नौकरी-पेशा युवक था.
तीसरा हादसा
इधर, बिल्हौर के ददिखा गांव में एक पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने मौसेरे भाई की ट्रक चढ़ाकर जान ले ली. घटना के अनुसार, अजीत उर्फ राजू को मौसेरे भाई सल्लम और बैनू बुलाकर ले गए थे, और दोनों ने सड़क किनारे खड़े अजीत को ट्रक से कुचलकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
चौथा हादसा
चौथी दुर्घटना अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार सुबह हो गई. यहां तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. लखनऊ से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे मेदांता अस्पताल के कर्मचारी और यात्री ट्रैवलर वाहन में सवार थे, जो एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में लैब टेक्नीशियन डॉ. मो. हुसैन, रचना और उपासना सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस हादसे की वजह करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम देखने को मिला, जिससे काफी यातायात भी बाधित रहा था.
पांचवां हादसा
रायबरेली में गंगा स्नान के लिए जा रहे तीन युवक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पैड़ेपुर गांव निवासी 18 वर्षीय अंतिम रैदास और 22 वर्षीय सुशील पासवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुमित उर्फ कल्लू गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सुमित का इलाज जारी है. इस क्षेत्र में पहले भी हादसे हो चुके हैं. प्रशासन द्वारा भारी वाहनों पर रोक के बावजूद वे सक्रिय रहे, जिससे गंगा स्नानार्थियों को परेशानी हुई.