/newsnation/media/media_files/2025/02/05/FhNxHg9PVBggr5ohiSxu.jpeg)
Lucknow Neck Band Blast case Photograph: (news nation)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंदिरानगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ब्लूटूथ नेकबैंड फटने से युवक की जान चली गई. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान इंदिरा नगर सेक्टर 17 निवासी आशीष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आशीष नेकबैंड के जरिए कॉल पर था. तभी अचानक से नेकबैंड में ब्लास्ट हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ब्लास्ट से उधड़ी चमड़ी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आशीष के भाई ने बताया कि मंगलवार करीब 11:30 बजे आशीष छत पर नेकबैंड के जरिए किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान छत से एक जोरदार धमाके की आवाज आई, जिसके बाद तुरंत मां ऊपर पहुंची तो देखा कि आशीष छत पर गिरा पड़ा था. धमाका इतना जोरदार था कि युवक के सीने, पेट, दाहिने पैर की खाल उधड़ चुकी थी. ब्लूटूथ नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था. उसे तत्काल राममनोहर लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद अब मामले की जांच की जा रही है.
इयर फोन के चलते ट्रेन से कटा युवक
इधर, मड़ियांव इलाके में एक युवक की इयर फोन के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक कान में इयर फोन लगाकर टहल रहा था. इस बीच पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई. पुलिस के अनुसार अर्मापुर कानपुर निवासी गोलू (25) मड़ियांव के पलटन छावनी में किराए पर रहता था.
गोलू के भाई बलराम ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे घर से खाना खाने के बाद वह टहलने निकला था. तभी ताड़ीखाना मड़ियांव से गुजर रही रेलवे लाइन को पार करते वक्त अचानक ट्रेन आ गई. कान में इयर फोन लगा होने के कारण गोलू ट्रेन की आवाज सुन न सका और उसकी चपेट में आ गया. इससे उसके हाथ और सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसको इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.