उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया. 6 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 22 IPS अफसरों का योगी ने तबादला किया. मेरठ, आगरा और कासगंज में खराब कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कप्तानों को हटाया गया है.
वहीं कानपुर रेंज के IG आलोक कुमार सिंह को मेरठ मंडल का आईजी बनाया गया है. मेरठ में तैनात आईजी राम कुमार को पीएसी मध्य जोन की कमान सौंपी गई है. पीएसी मध्य जोन के आईजी ए सतीश गणेश को आगरा जोन का आईजी बनाया गया है. जबकि आगरा में तैनात लव कुमार को कारागार विभाग में DIG के पद पर तैनाती हुई.
देखें पूरी लिस्ट
मेरठ में 3 साल की बच्ची की हत्या और मॉब लिंचिंग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ जिसकी गाज आईजी और एसएसपी पर गिरी है. आईजी रामकुमार के साथ ही नितिन तिवारी को भी हटाया गया है. बाराबंकी में तैनात एसपी अजय साहनी को मेरठ का नया एसएसपी बाया गया है. प्रयागराज रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को कानपुर रेंज भेजा गया है. वहीं गाजियाबाद में तैनात डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को सहारनपुर का नया डीआईजी बनाया गया है.
Source : News Nation Bureau