लखनऊ पुलिस ने ATM कार्ड का क्लोन तैयार करने वाले 3 रोमानिया नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों रोमानिया नागरिक कार्ड क्लोनिंग से ठगी का धंधा पूरे देश मे करते थे. लेकिन इन तीनों ने अपना बेस लखनऊ में ही बना रखा था. पुलिस का कहना है कि इन तीनों ने ATM कार्ड की क्लोनिंग करने वाली डिवाइस का निर्माण खुद किया है और ये डिवाइस को ATM मशीनों में जाकर लगा देते थे. जब आम लोग ATM मशीन में कार्ड स्वैप करते थे तो कार्ड की डिटेल इनकी डिवाइस में सेव हो जाती थी. ATM पिन नम्बर हासिल करने के लिये ये तीनों ATM में अपना cctv कैमरा भी लगाते थे.
ये भी पढ़ें - बिहार : समाजसेवी अजय ने शहीद पिंटू के परिजनों से की मुलाकात
अपने गुनाह को अंजाम देने के लिए ये तीनों देश भर के उन ATM को निशाना बनाते थे जिनमें गार्ड और cctv कैमरे नहीं होते थे.लखनऊ पुलिस को इनके पास से 182 क्लोन ATM कार्ड और 100 बिना क्लोन किये हुए ATM कार्ड 1 लाख से ज्यादा की रकम नगद और 2 लैपटॉप भी बरामद हुए हैं. पुलिस का मानना है कि ये तीनों अब तक कार्ड क्लोनिंग के जरिये 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. ठगी के पैसे से तीनों रोमानिया नागरिक 5 सितारा जीवन जीते थे.
Source : News Nation Bureau