लखनऊ पुलिस ने ऑटो और टेम्पो में बजने वाले म्यूजिक सिस्टम के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस लखनऊ में चलने वाले सभी ऑटो और ई-रिक्शा से म्यूजिक सिस्टम उतार रही है. लखनऊ शहर में करीब 10 हजार टेम्पो और ऑटो रिक्शा हैं.
यह भी पढ़ें- UP की इन 10 जगहों को घूम लिया तो विदेश जाने का मन नहीं करेगा
इन सभी से म्यूजिक सिस्टम को हटवाया जाएगा. पुलिस ने इस कार्रवाई के पीछे तर्क दिया है कि ऑटो रिक्शा चालक बहुत ऊंची आवाज में गाना बजाते हैं. जिससे बुजुर्गों को परेशानी होती है. इतनी ही नहीं महिलाओं की ओर से शिकायत मिली है कि ऑटो और ई-रिक्शा चालक अश्लील गाने बजाते हैं.
यह भी पढ़ें- BJP नेता ने दहेज में कार न मिलने पर पत्नी को मार डाला, 6 पर हत्या का आरोप
जो सुनने में बेहद शर्मनाक होते हैं. बुजुर्गों और महिलाओँ को होने वाली असुविधा को देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि ऑटो-रिक्शा वालों से जब आवाज कम करने के लिए कहा जाए तो वो मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं.
Source : News Nation Bureau