उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक तीन बच्चों की मां ने रिश्ते में देवर लगने वाले युवक के साथ मिलकर लाखों रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति, घनश्याम श्रीवास, अपने बच्चों के साथ पत्नी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
मजदूरी के लिए गए थे पति
घनश्याम, जो अपने परिवार के साथ सोनीपत में मजदूरी का काम करता है, ने बताया कि वह 28 अक्टूबर 2024 को अपनी पत्नी और तीन छोटे बच्चों को किराए के मकान में छोड़कर काम पर गया था. इसी बीच, उसकी पत्नी ने अपने मामा के लड़के के साथ भागने का निर्णय लिया. यह युवक झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का निवासी है और कस्बे में रह रहा था.
पत्नी के भागने की वजह
पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को उसके मामा के लड़के ने बहला-फुसलाकर भगा लिया. जब घनश्याम ने अपनी पत्नी को खोजने के लिए अपने मामा के घर जाने का प्रयास किया, तो वहां उसे मारपीट का सामना करना पड़ा. मामा के लड़के ने घनश्याम को चेतावनी दी कि उसकी पत्नी के साथ कोर्ट मैरिज करने की योजना है.
भागते समय घर नकद ले गई
घनश्याम ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी भागते समय घर से ₹30,000 नकद और बैंक खाते से ₹40,000 निकालकर ले गई. इसके अलावा, उसने घर में रखे सोने और चांदी के जेवरात भी चुरा लिए. इस प्रकार, यह मामला केवल एक पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि एक वित्तीय धोखाधड़ी भी बन गया है.
पुलिस में शिकायत
घनश्याम ने महोबा कोतवाली में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बच्चों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए. हालांकि, चूंकि मामला सोनीपत से जुड़ा हुआ है, पुलिस ने घनश्याम को वहां जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है.