उत्तर प्रदेश में बंद होगी चालान की मैन्युअल व्यवस्था, 15 जून से होगा सिर्फ ई-चालान

उत्तर प्रदेश में 15 जून से गाड़ियों के केवल ई-चलान किए जाएंगे. अब चालान की मैन्युअल व्यवस्था बंद हो जाएगी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Warning: यूपी वालों सावधान, अब भरना होगा भारी चालान

उत्तर प्रदेश में 15 जून से होगा सिर्फ ई-चालान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 15 जून से गाड़ियों के केवल ई-चलान किए जाएंगे. अब चालान की मैन्युअल व्यवस्था बंद हो जाएगी. प्रदेश के 10 जिलों में योजना का सफल संचालन किए जाने के बाद यातायात निदेशालय ने यह फैसला किया. इन सभी 10 जिलों में योजना के सफल संचालन के बाद प्रदेश के सभी जिलों में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा ई-चालान (e-challan) की कार्रवाई शुरू की गई.

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक को पाकिस्तान से आई कॉल, जान से मारने की मिली धमकी

आईजी (यातायात) दीपक रतन ने बताया कि पहले चरण में 10 जिलों में ई-चालान की व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई थी. पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू किया गया था. जिस गाड़ी का ई-चालान किया जाता है उसका ई-चालान वाहन मालिक के मोबाइल पर एसएमएस से पहुंच जाता है. साथ ही डाक से ई-चालान की कापी भी भेजी जाती है.

यह भी पढ़ें: UP: एक साथ 25 स्कूलों में नौकरी, 13 महीनों में कमाए एक करोड़ रुपये

10 जिलों में योजना के सफल संचालन के बाद प्रदेश के बाकी जिलों में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा ई-चालान की कार्रवाई शुरू की गई. वाहन स्वामी को नए चालान की सूचना दिए जाने के लिए डाकखर्च की धनराशि उपलब्ध न होने के कारण कुछ जिलों में 20 प्रतिशत मैनुअल-पेपर चालान किया जा रहा था. इसके बाद अब फैसला किया गया है कि 15 जून से पेपर चालान या मैन्युअल चालान पूरी तरह से बंद कर दिया जाए और नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस व रेलवे पुलिस द्वारा केवल ई-चालान की कार्रवाई ही की जाए.

यह वीडियो देखें: 

UP News Uttar Pradesh E challan
Advertisment
Advertisment
Advertisment