नोएडा SSP के वायरल वीडियो मामले की जांच में जुटीं कई एजेंसियां

नोएडा एसएसपी के कथित वायरल वीडियो मामले ने प्रदेश की पूरी ब्योक्रेसी को हिला दिया है. एक तरफ खुफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर वह खुद सवालों के घेरे में हैं तो दूसरी तरफ कई और आईपीएस के नाम सामने आने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
नोएडा SSP के वायरल वीडियो मामले की जांच में जुटीं कई एजेंसियां

एसएसपी वैभव कृष्ण( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

नोएडा एसएसपी के कथित वायरल वीडियो मामले ने प्रदेश की पूरी ब्योक्रेसी को हिला दिया है. एक तरफ खुफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर वह खुद सवालों के घेरे में हैं तो दूसरी तरफ कई और आईपीएस के नाम सामने आने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में कथित विडियो के नोएडा के साथ ही गाजियाबाद व मेरठ से वायरल होने के संकेत मिले हैं. चूंकि मामला प्रदेश शासन तक पहुंच चुका है तो इस मामले में एटीएस भी सक्रिय हो गई है. इस मामले में वीडियो बनाने से लेकर इसे सार्वजनिक करने वालों की आईपी डिटेल निकाली जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे प्रियंका गांधी के पोस्टर, कोटा में बच्चों की मौत पर पूछे सवाल

इस मामले में हापुड़ के एसपी संजीव सुमन का कहना है कि उनके पास इस केस से जुड़ी सभी जानकारी आ चुकी हैं. वह नोएडा के सेक्टर-20 में दर्ज हुए मामले की जांच करेंगे. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस विभाग के साथ ही गाजियाबाद के भी कुछ लोग शामिल हैं. इस मामले में जल्द गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः खंभे पर चढ़ा नशेड़ी, पुलिस ने शराब का लालच देकर नीचे उतारा, देखें VIDEO

कई पुलिसवाले हैं रडार पर
दरअसल नोएडा एसएसपी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने खुद का बचाव करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में एक गुप्त रिपोर्ट सार्वजनिक की जिसमें कुछ पुलिस अधिकारियों सहित लोगों का हवाला दिया गया था. इसे लेकर खुद एसएसपी वैभव कृष्ण भी कटघरे में हैं. शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीजीपी ओपी सिंह ने गुप्त रिपोर्ट सार्वजनिक करने के मसले पर एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दे दिया है. डीजीपी ने साफ कहा कि गुप्त रिपोर्ट को सार्वजनिक करना ऑल इंडिया सर्विस रूल बुक की धारा-9 का उल्लंघन है.

Source : News Nation Bureau

Noida SSP Vaibhav Krishna
Advertisment
Advertisment
Advertisment