बदायूं के पटाखा फैक्ट्री में धमाका, अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक पटाखे की फैक्ट्री में धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग बुरी तरह जख्मी हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बदायूं के पटाखा फैक्ट्री में धमाका, अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल

बदायूं में धमाके के बाद की तस्वीर (फोटो - ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक पटाखे की फैक्ट्री में धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग बुरी तरह जख्मी हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में हुए जहां अवैध रूप से चल रही पटाखा बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार शाम जबर्दस्त विस्फोट हुआ था. जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (तृतीय) ने फोन पर बताया, 'सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दीपावली पर्व में बेंचने के लिए एक घर में अवैध रूप से पठाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच में बारूद में अचानक आग लग जाने से जबर्दस्त विस्फोट हो गया, जिससे कम से कम सात लोग मारे गए हैं और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं'.

उन्होंने बताया कि विस्फोट से पूरा घर ध्वस्त हो गया है और विस्फोट की चपेट में आने से वहां से गुजर रहे दो राहगीर भी घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को बरेली रेफर किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि मौके पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस और अग्निशमन दल के अधिकारी मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। घर के मकान के मलबे में एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है.

बिहार के नालंदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री ने ली थी 5 की जान

इसी साल मार्च महीने में बिहार के नालंदा में भी एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. जलालपुर इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में तेज़ धमाका हुआ थ। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 25 घायल हुए थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि हर तरफ मलबा बिखरा गया था. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे.

(यह ब्रेकिंग न्यूज है और विस्तार से खबर का इंतजार है)

Source : News Nation Bureau

firecracker factory Budaun blast
Advertisment
Advertisment
Advertisment