/newsnation/media/media_files/2025/06/15/9e8XPDU5JPrvMdaZR6On.png)
UP News
मथुरा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. गोविंद नगर क्षेत्र में शाहगंज दरवाजे के पास टीले की मिट्टी धंस गई, जिस वजह से टीले पर बने कई मकान के हिस्से गिर गए. वहां काम कर रहे कई मजदूर भी मलबे में फंस गए. पुलिस की टीमें मौके पर है. दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh | A building collapsed under the Masani Police Station area. Relief and rescue work is underway. More details awaited. pic.twitter.com/8RENJZ9MNA
— ANI (@ANI) June 15, 2025
ये है पूरा मामला
शाहगंज दरवाजे के पास मिट्टी के टीले हैं. इन टीलों पर एक और दो मंजिला मकान बने हुए हैं. बारिश में टीले की मिट्टी अकसर धंस जाती है. मकान इससे गिर जाते हैं. ऐसे में जिनके मकान बने हुए हैं, वे लोग टीले के आसपास चारों और दीवार लगा रहे हैं, जिससे मिट्टी न धंसे.
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh | CO City, Bhushan Verma says, "We received the information that under the Masani Police Station area, a building has collapsed. The debris is being cleared currently. A team of Municipal Corporation is present at the spot with JCB...We are… https://t.co/83eEVrgy63pic.twitter.com/w5uaDtu6xu
— ANI (@ANI) June 15, 2025
एक सप्ताह से काम चल रहा था
दीवार बनाने का काम करीब एक सप्ताह से जारी था. दोपहर करीब 12.15 बजे अचानक मिट्टी का टीला धसक गया, जिससे आधा दर्जन मकानों के हिस्से गिर गए. दीवार लगा रहे मजदूरों के साथ-साथ कई मकानों में रह रहे लोग भी मलबे में फंस गए. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची है. मलबे में फंसे लोगों को अब बाहर निकाला जा रहा है.