UP Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चार महीने से लापता महिला का शव DM आवास परिसर में दफनाया हुआ मिला. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया कि आखिर इतनी सिक्योरिटी के बाद भी कैसे किसी ने महिला का शव डीएम आवास परिसर में दफना दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने मृतक महिला के पति के आरोपों को बाद जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया और उससे सख्ती से पूछताछ की. इस पूछताछ में ट्रेनर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि कैसे महिला की हत्या कर उसने डीएम आवास परिसर में उसे दफना दिया.
जिम ट्रेनर ने महिला के शव को डीएम परिसर में दफनाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिम जाती थी. हर रोज की तरह जून महीने में भी वह जिम गई थी, लेकिन वह उसके बाद वापिस घर नहीं लौटी. मृतका की पहचान 32 वर्षीय एकता गुप्ता के रूप में की गई. जिसके बाद महिला के पति ने उसे काफी तलाश लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने जिम ट्रेनर विमल सोनी के नाम पर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चल पाया.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
जिम ट्रेनर के साथ महिला का चल रहा था अफेयर
जिसके बाद महिला के पति ने जिम ट्रेनर पर हत्या की आशंका जताई क्योंकि वह काफी समय से गायब चल रहा था. शक के आधार पर पुलिस ने जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया और फिर उससे पूछताछ की गई. तब पता चला कि उसने विवाहिता की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर खुदाई की तो पहले तो शव नहीं मिला, लेकिन जब जमीन की चार फीट तक खुदाई की तो महिला का शव मिल गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
चार महीने बाद हुआ हत्या का खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार, महिला का जिम ट्रेनर के साथ अफेयर चल रहा था. जब जिम ट्रेनर की शादी तय हो गई तो इसे लेकर महिला और उसमें बहस हो गई. जिसके बाद गुस्से में आकर जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को डीएम आवास परिसर में दफना दिया. जिम ट्रेनर को डीएम आवास के बारे में काफी जानकारी थी, तभी इतनी सिक्योरिटी के बाद भी उसने शव को वहां ठिकाने लगा दिया.