हापुड़ जिले के पिलखुआ में बड़ा हादसा हो गया. नमाज पढ़ते वक्त मस्जिद की छत गिर गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं मलबे में 8 से 10 लोग उसके अंदर दब गए. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है. मलबे को हटाया जा रहा है. मौके पर 4 जेसीबी मशीनें लगी हुई हैं. लोग नमाज पढ़ने नजदीक के मस्जिद में गए थे. तभी ये अनहोनी हो गई.
यह भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी नहीं चाहती गरीब बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें, इसलिए...
मलबे से दो लोगों का शव बाहर निकाला गया है. वहीं 2 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके पर एडीएम भी पहुंच गए हैं. मलबे को हटाया जा रहा है. यह घटना पिलखुआ कोतवाली के देहपा की है.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों में कोहराम मच गया है. नमाज पढ़ने गए थे. तभी अचानक से छत गिर गई. जिसमें कई लगो दब दए. जेसीबी द्वारा शव को निकाला जा रहा है. मलबे से दो शव को बाहर निकाला गया है. अभी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं.
- पिलखुआ में गिरी छत
- दो लोगों की मौत, कई घायल
- मौके पर पहुंची पुलिस