Massive fire at Hamraj Market in Kanpur : कानपुर के हमराज मार्केट में भयंकर आग लग गई है. आग की वजह से हर तरफ तबाही का मंजर है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है, जिसमें करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी है. हालांकि अभी तक जानहानि की कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन बताया जा रहा है कि आग बुझाने के दौरान कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बांसमंडी इलाके के एआर टॉवर में आग लगी है. हमराज मार्केट का इलाका बांसमंडी में ही आता है.
ये भी पढ़ें : Indore: मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से अब तक 35 की मौत, हर तरफ हाहाकार
फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मुश्किल से पाया आग पर काबू
हादसे वाली जगह बांसमंडी इलाके के बीचो-बीच स्थित हमराज मार्केट ( Hamraj market in Bansmandi, Kanpur ) में है. जहां शुरुआत में एआर टॉवर में आ लगी. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि काफी दूर से ही धुआं और लालिमा दिखाई दे रहा था. यूपी अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अजय कुमार ने बताया कि यहां रात 1:30 बजे के आस-पास आग लगी थी. इस जगह पर मार्केट है, जहां कपड़े का सामान भरा हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पूरी ताकत से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. टीम के सम्मिलित प्रयासों के चलते आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने साफ कहा कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिप्टी सीएम ने दिया बयान
कानपुर के एआर टावर में लगी आग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी बयान दिया है. लखनऊ में मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लगातार दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है. स्थिति नियंत्रण में है. अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं.
HIGHLIGHTS
- कानपुर के बांसमंडी इलाके में स्थित एआर टॉवर में आग
- आस पास के बाजार में भी फैली आग
- आग से करोड़ों का सामान जलकर खाक