मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण, शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने व ईदगाह मस्जिद का ASI सर्वे करने की मांग को लेकर मथुरा में धर्म संसद का आयोजन किया गया. इसमें कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी उमेश योगी, मौली सरकार समेत कई संत उपस्थित हुए.
इस धर्म संसद का आयोजन श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने करवाया.जोकि मथुरा जन्मभूमि केस में मुख्य पक्षकार हैं. कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष स्वामी उमेश योगी थे जोकि स्पेन से आये थे. कार्यक्रम में संतों की मौजूदगी में 3 प्रस्ताव पास हुए जल्द हो मंदिर निर्माण, हिन्दू धर्म में जाति जोड़ने, सनातन धर्म की मजबूती के लिए विश्व अभियान चलाये जाने पर आम सहमति बनी.
मस्जिद का सर्वे हो रहा है
कलकी पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि संभल में जैसे मस्जिद का सर्वे हो रहा है. वैसे ही मथुरा की मस्जिद का भी सर्वे होना चाहिए, आचार्य प्रमोद कृष्ण ने योगी सरकार से मांग रखी है कि अखिलेश यादव पर योगी सरकार संभल दंगा के लिए FIR दर्ज करवाए. साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्ण ने आवाहन किया कि मथुरा मंदिर के लिए अगली धर्म संसद का आयोजन संभल के कलकी धाम में भी हो..
श्री कृष्ण जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष व मथुरा मामले में वरिष्ठ वकील महेंद्र प्रताप ने कहा कि हमने कोर्ट में याचिका भी लगाई है कि मस्जिद का जल्द सर्वे हो क्योंकि उसमें कई सारे हिंदू मंदिर के निशान व चिन्ह मौजूद हैं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मस्जिद के ASI सर्वे की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई भी होनी है. इस मौके पर मथुरा मंदिर के ऊपर बनी फिल्म 'श्रीकृष्ण जन्मभूमि' के ट्रेलर का भी लॉन्च किया गया.. जिसमें मंदिर टूटने, मस्जिद बनने व हिंदुओं के सतत संघर्ष को दर्शाया गया..
मस्जिद की सच्चाई देश के सामने आ सके
धर्म संसद में आए हुए तमाम संतों ने सरकार से मांग रखी है कि ASI टीम के द्वारा इस मथुरा मस्जिद का भी सर्वे कराया जाए ताकि मस्जिद की सच्चाई देश के सामने आ सके...अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद में देश विदेश से आये तमाम संतों ने मांग रखी कि बांग्लादेश व कनाडा में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं उस पर लगाम लगाई जाए.
सम्मेलन में आये तमाम संतों ने सरकार से जल्द से जल्द ईदगाह मस्जिद का सर्वे करने की मांग रखी है. जाहिर है संभल विवाद के बीच में जिस तरह से मथुरा में ईदगाह मस्जिद को हटाने व भव्य कृष्ण मंदिर निर्माण के लिए यह धर्म संसद की गई है उसका सीधा उद्देश्य ASI टीम द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे करवाना है ताकि हिंदू पक्ष के मुताबिक मस्जिद में छिपे हुए तमाम साक्ष्य देश के सामने आ सके.
(रिपोर्ट: मणिदीप शर्मा)