/newsnation/media/media_files/2025/04/15/uCMQyF0rCDrxGUHABPCb.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी युगल ने रेलवे स्टेशन के मालगोदाम क्षेत्र में स्थित टीन शेड के नीचे जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे यह खौफनाक कदम उठाया. दोनों की हालत बिगड़ते देख मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी भी मौके पर पहुंची.
10 दिन पहले घर से भागा था कपल
एंबुलेंस कर्मियों ने युवक और युवती को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शाहजहांपुर निवासी महेंद्र और निशा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, दोनों करीब दस दिन पहले अपने घर से भाग आए थे और परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Politics : Moradabad से आजम खान को बड़ा झटका
एक घंटे तक बेड पर पड़े रहे शव
घटना के बाद जिला अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. अस्पताल में दोनों के शव करीब एक घंटे तक बेड पर पड़े रहे. इसका कारण बना जीआरपी और हाईवे पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर हुआ विवाद. जीआरपी का कहना था कि यह क्षेत्र हाईवे थाना क्षेत्र में आता है, जबकि हाईवे पुलिस ने इसे अपना क्षेत्र न मानते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: UP News: पनीर की जगह चिकन भेजने पर युवक का फूटा गुस्सा, तोड़ा होटल का शीशा, हो गई मौत
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
सीमा विवाद के चलते पुलिस की कार्रवाई में देरी हुई और शवों को काफी देर तक अस्पताल में ही रखा गया. आखिरकार जीआरपी थाना प्रभारी यादराम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मामले में आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकी. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: Mathura News: बांके बिहारी मंदिर से बैंक के फील्ड ऑफिसर ने 9.50 लाख रुपये किए चोरी, CCTV से हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: UP News: मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी मासूम, मां ने कर दी बेदर्दी से हत्या