Advertisment

मौलाना कलीम सिद्दकी को यूपी ATS ने किया गिरफ्तार, धर्मांतरण के लिए की हवाला फंडिंग

धर्मांतरण मामले में उत्तर प्रदेश ATS ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है. मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष हैं और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के भी अध्यक्ष हैं. उनको मेरठ से गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Maulana Kaleem Siddiqui

मौलाना कलीम सिद्दीकी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष हैं और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के भी अध्यक्ष हैं. उनको मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. मुफ्ती काजी और उमर गौतम की इस मामले में पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों से कलीम सिद्दीकी के लिंक मिले हैं. आरोप है कि विदेश से करोड़ों रुपये कलीम सिद्दीकी के खाते में आए थे.  यूपी एटीएस के मुताबिक, मौलाना कलीम सिद्दीकी के खाते में 1.5 करोड़ रुपये बहरीन से आए थे. उनके अकाउंट में कुल 3 करोड़ रुपये आए थे.

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के फुलत गांव निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी (64 वर्ष) देश के बड़े इस्लामिक विद्वानों में से एक हैं. वह फुलत के मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया के निदेशक भी हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम सात बजे साथी मौलानाओं के साथ लिसाड़ीगेट के हूमायुंनगर में मस्जिद माशाउल्लाह के इमाम शारिक के घर पर आयोजित एक दावत में आए थे. रात करीब 9 बजे वे 3 अन्य साथी मौलानाओं और ड्राइवर समेत यहां से मुजफ्फरनगर के लिए निकले,लेकिन कई घंटों बाद भी घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने कॉल किया तो सभी का फोन स्विच ऑफ आया.

5 लाख लोगों का धर्मणांतर कराने का लगा था आरोप
जून माह में यूपी में पकड़े गए धर्मांतरण रैकेट (UP Conversion Racket) से भी मौलाना कलीम सिद्दीकी का नाम जुड़ा था. यूपी एटीएस (UPATS) के मुताबिक उमर गौतम (Umar Gautam)और उसके साथियों ने IDC संस्था के जरिए लोगों का धर्मांतरण कराया था. उमर गौतम ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके साथी मौलाना कलीम सिद्दीकी ने बीते सालों में 5 लाख से भी ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है. IDC के जरिए नाबालिगों के धर्मांतरण को भी अंजाम दिया जा रहा था.

ब्रिटिश संस्था से गिरोह को हुई थी 57 करोड़ की फंडिंग
यूपी ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि 20 जून को अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने वाले लोग गिरफ्तार किए गए थे. उमर गौतम और इसके साथियों को ब्रिटिश आधारित संस्था से लगभग 57 करोड़ रुपये की फंडिंग की गई थी। जिसके खर्च का ब्योरा अभियुक्त नहीं दे पाए. आगे बताया गया कि इस संबंध में आज के अभियुक्त को छोड़कर कुल 10 लोग गिरफ्तार हुए थे जिसमें से 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, 4 के खिलाफ जांच चल रही है.

Source : News Nation Bureau

Maulana Kaleem Siddiqui Conversion Matter conversion case Maulana Kaleem Siddiqui arrest
Advertisment
Advertisment
Advertisment