अखिलेश के आरोपो का मौर्या ने दिया जवाब, कहा-ना देखें CM का सपना

भारतीय जनता पार्टी पर सपा सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने के अखिलेश यादव के आरोप का उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कड़ा जवाब दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अखिलेश के आरोपो का मौर्या ने दिया जवाब, कहा-ना देखें CM का सपना

केशव प्रसाद मौर्या

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी पर सपा सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने के अखिलेश यादव के आरोप का उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कड़ा जवाब दिया है। मौर्या ने कहा कि अखिलेश बौखला गए है।

मौर्या ने सपा प्रमुख के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ' अखिलेश अब मुख्यमंत्री नहीं हैं, अगर उन्हें अभी तक लगता है कि वह मुख्यमंत्री है, तो उन्हें खुद को सुधार लेना चाहिए।.. पिछली सरकार की परियोजनाओं को अगली सरकार ही आगे ले जाती है।'

बता दे कि अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि एलिवेटिड रोड के निर्माण सपा सरकार मे किया था। उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन हम लोग कर चुके थे, लेकिन सीएम इसका फिर उद्घाटन कर आए।

अखिलेश के इन आरोपो के जवाब में मौर्या ने कहा, ' वर्तमान की बीजेपी सरकार ने एर साल के भीतर ही बुआ, भतीजा और पिताजी के सभी कामों को मिलाकर ज्यादा कर लिया है।'
एक्सप्रेस वे पर मौर्या ने कहा, 'अखिलेश यादव अक्सर लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे की बात करते रहते हैं.. अगर उन्होंने उद्घाटन किया था तो अधूरा क्यों छोड़ दिया।' कल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गाजियाबाद की एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन किया था, लेकिन अखिलेश यादव को उसमें भी दिक्कत है। दरअसल जब भी सपा सरकार के दौरान के भ्रष्टाचार की जांच के आदेश होते हैं, वह इस तरह के बौखलाहट भरे आदेश देने लगते हैं।'

मौर्या ने कहा उनको ऐसा लगता है कि सारी योजनाएं उन्हीं की देन है। उनकी पता होना चाहिए कि उनकी ज्यादातर योजनाएं लटक गई थी क्योंकि वो भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गईं थीं।

इसे भी पढ़ें: राजा भैया से अखिलेश यादव की बढ़ी दूरी, कहा- लगता नहीं वो हमारे साथ हैं, इसलिये डिलीट किया ट्वीट

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Keshav Prasad Maurya Dy. CM
Advertisment
Advertisment
Advertisment