हो सकता है कि भागवत का डीएनए औरंगजेब का हो, RSS प्रमुख पर डासना मंदिर के महंत का निशाना

गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने विवादित बयान दिया है. नरसिंहानंद ने सोमवार को कहा कि हो सकता है कि भागवत का डीएनए औरंगजेब का हो' 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
narsimhanand

महंत नरसिम्हानंद सरस्वती( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाले गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. नरसिंहानंद ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान 'सभी भारतीयों का डीएनए एक है' से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 'हो सकता है कि भागवत में औरंगजेब का डीएनए हो लेकिन सभी भारतीयों का डीएनए एक जैसा होने की बात नहीं है.'  इससे पहले भी वह कई विवादित बयान देकर सुर्खियों में रह चुके हैं. 

यह भी पढ़ेंः अगस्त से हर महीने लगेंगी 80-90 लाख खुराकें, जानें केंद्र सरकार की पूरी प्लानिंग

पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं महंत
महंत नरसिंहानंद कुछ समय पहले तब विवादों में आए थे जब उन्होंने पानी पीने के लिए मंदिर परिसर में दाखिल होने वाले एक मुस्लिम लड़के को पीटे जाने की घटना को उन्होंने सही बताया था. नरसिंहानंद सोमवार को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा, 'भागवत सभी के ठेकेदार नहीं हैं. वह अपना और आरएसएस के डीएनए के बारे में बात रखने के लिए आजाद हैं लेकिन उन्हें इस बात की आजादी नहीं है कि वह सभी के डीएनए के बारे में बात करें. वहीं उन्होंने गोवर्धन में बयान दिया था कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर को जिहादियों ने तोड़ा था. उन्होंने हिदुओं को संगठित होने की बात कही. महंत ने कहा कि हिंदू संगठित नहीं होगा तो 2029 तक देश का प्रधानमंत्री कोई जेहादी बन जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट कमेटियों में सिंधिया-स्मृति और मंडाविया की एंट्री, जानिए क्या हुए बड़े बदलाव

भागवत ने दिया था ये बयान 
4 जुलाई को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा था कि 'भारत में इस्लाम खतरे में है, इस भय की आशंका में मुस्लिम युवकों को नहीं फंसना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करना गुमराह करने वाली बात है. हिंदू और मुस्लिम अलग-अलग नहीं है बल्कि एक हैं. सभी भारतीय, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, सभी का डीएनए एक है.' भागवत के इस बयान को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा था.

HIGHLIGHTS

  • भागवत ने भारत के सभी लोगों का डीएनए एक बताया था
  • आरएसएस प्रमुख के बयान पर भी ओवैसी ने भी साथा था निशाना
  • नरसिंहानंद सरस्वती विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं

Source : News Nation Bureau

Mohan Bhagwat RSS narsimhanand saraswati
Advertisment
Advertisment
Advertisment