बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर पार्टी की नीति में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने अपने भाई आनंनद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है।
अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी उपाध्यक्ष बनाने के फैसले के साथ ही मायावती ने शर्त भी रखी है। उन्होंने इस शर्त के साथ अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है कि वो हमेशा नि:स्वार्थ भाव से पार्टी के लिए कार्य करेंगे और कभी भी सांसद, विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री की रेस में नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें: मायावती ने दिये महागठबंधन के संकेत, बोलीं- बीजेपी को रोकने के लिये किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार
उन्होंने कहा कि आनंद सिर्फ संगठन का काम देखेंगे। अबी तक पार्टी की पूरी जिम्मेदारी मायावती खुद संभालती रही हैं।
इस दौरन उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार उनके और उनके भाई के खिलाफ सजिश रच रही है और उन्हें फंसाने के षड्यंत्र में लगी है।
ये भी पढ़ें: सीआरपीएफ जवान की पिटाई वाला वायरल वीडियो सही पाया गया, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Source : News Nation Bureau