Advertisment

सहारनपुर दंगे के बाद योगी सरकार पर भड़कीं मायावती, कहा कानून-व्यवस्था बनाए रखना बीजेपी के बस की बात नहीं

बीएसपी की पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर में हुए जांतीय दंगे पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में साम्प्रदायिक घटनाओं के बाद अब जातीय संघर्ष की वारदात से यूपी ‘दहलने’ लगा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सहारनपुर दंगे के बाद योगी सरकार पर भड़कीं मायावती, कहा कानून-व्यवस्था बनाए रखना बीजेपी के बस की बात नहीं

बीएसपी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

Advertisment

बीएसपी की पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर में हुए जांतीय दंगे पर चिंता जताते हुए कहा, 'राज्य में सांप्रदायिक घटनाओं के बाद अब जातीय संघर्ष की वारदात से यूपी दहलने लगा है।' मायावती ने आरोप लगाया 'अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सत्तारूढ़ बीजेपी के बस की चीज नहीं है।'

मायावती के मुताबिक बिना अनुमति के जुलूस आदि निकालना और उस दौरान मनमानी करके माहौल को खराब और हिंसक बनाना वास्तव में एक ‘फैशन’ सा हो गया है। मायावती ने राज्य की बीजेपी सरकार पर इसको रोकने में विफल बताया ।

उन्होंने कहा 'इतना ही नहीं बीजेपी सरकार की भगवा तुष्टीकरण की नीति के कारण कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करना, हत्या औक हिंसा करना सामान्य बात होती जा रही है, जिस कारण राज्य में भय और आतंक का एक माहौल पैदा होता जा रहा है।’

बीएसपी अध्यक्ष ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिन-प्रतिदिन हर नेता और मंत्री नई-नई बातें और घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में ठीक उसका उल्टा हो रहा है और राज्य सरकार उन असामाजिक और आपराधिक तत्वों के सामने बौनी साबित हो रही है।'

और पढ़ें: दिल्ली के तुगलकाबाद में गैस लीक, 300 छात्राएं अस्पताल में भर्ती, केजरीवाल ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है

मायावती ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने और इसे लेकर नई परम्परा की शुरुआत करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। मायावती ने बीजेपी सरकार को अपनी कथनी और करनी में अन्तर को समाप्त कर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने की नसीहत दी। मायावती ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर माहौल नहीं बदला तो सरकारी तंत्र से लोगों का विश्वास उठ जायेगा।'

और पढ़ें: जब जेल में बंद शहाबुद्दीन के फोन पर लालू यादव ने कहा, 'लगाओ फोन एसपी को'

Source : News Nation Bureau

mayawati BSP Saharanpur incident BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment