Advertisment

बसपा से निष्कासित लोगों को शामिल करने से नहीं बढ़ेगा सपा का जनाधार: मायावती

बसपा के पूर्व नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने रविवार को अंबेडकर नगर में आयोजित ‘जनादेश महारैली’ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण की.

author-image
Pradeep Singh
New Update
akhilesh yadav

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

Advertisment

बहुजन समाज पार्टी  के नेताओं का सपा और अन्य दलों में जाने का सिलसिला जारी है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा के विधायकों ओर नेताओं का दूसरे दल में जाने का सिलसिला तेज हे गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय प्रदेश के दौरे पर हैं. रविवार को वह अंबेडकरनगर में थे. सपा ने अंबेडकर नगर में जनादेश महादेश रैली आयोजित की थी. रैली में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा विधायक दल के पूर्व नेता लालजी वर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली. बसपा के दो प्रमुख नेताओं के पार्टी छोड़ सपा में जाने पर बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया कि उनकी पार्टी से निष्कासित किये गये लोगों को शामिल करने से सपा का जनाधार नहीं बढ़ेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को ट्वीट किया ‘बसपा व अन्य विरोधी पार्टियों के भी निष्कासित किए गए लोगों को सपा में शामिल किये जाने से इस पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे यह और भी घटता व कमजोर होता चला जाएगा.’

यह भी पढ़ें: कैदी की मौत के बाद फतेहगढ़ जेल में बवाल, लगाई आग, जेलर को भी पीटा

मायावती ने कहा, ‘सपा को यह मालूम होना चाहिये कि ऐसे स्वार्थी व दलबदलू किस्म के लोगों को लेने से, इनकी खुद की अपनी पार्टी में टिकटार्थी लोग अब बहुत गुस्से में हैं, जो अधिकांश बीएसपी (बसपा) के सम्पर्क में हैं. वैसे भी वे चुनाव में अन्दर-अन्दर इस पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाने वाले हैं.’

सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा कि बसपा के लोग दूसरी पार्टियों के विधायकों व अन्य लोगों के टिकट कटने पर उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिलवाने से ज़रूर परहेज़ करें तथा उनके स्थान पर अपनी पार्टी के लोगों को ही टिकट देने पर ज्यादा जोर दें.

गौरतलब है कि बसपा के पूर्व नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने रविवार को अंबेडकर नगर में आयोजित ‘जनादेश महारैली’ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण की.

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के बाद मायावती ने दोनों नेताओं पर भितरघात का आरोप लगाते हुए दल से बाहर कर दिया था.

HIGHLIGHTS

  • बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर एवं लालजी वर्मा सपा में शामिल
  • सपा ने अंबेडकर नगर में की जनादेश महादेश रैली आयोजित
  • मायावती ने कहा- दलबदलुओं के टिकट दिलवाने से करें परहेज

 

Bsp president mayawati EX CM Akhilesh Yadav ambedkar nagar janadesh maharally
Advertisment
Advertisment
Advertisment