अनलॉक 1 पर मायावती ने कहा, सरकार को और गंभीर होने की जरूरत

मायावती ने ट्वीट कर कहा 'देश में कोरोना महामारी से पीड़ितों व उससे बढ़ती मौतों की चिन्ताओं के बीच आज 69वें दिन ल\कडाउन-5 कुछ छुट के साथ प्रारम्भ हो गया है जो 30 जून तक चलेगा जबकि अभी भी पूरा देश कोरोना की मार से त्रस्त है तो ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को और भी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है.'

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
BSP Supremo Mayawati

मायावती( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मायावती ने ट्वीट कर कहा 'देश में कोरोना महामारी से पीड़ितों व उससे बढ़ती मौतों की चिन्ताओं के बीच आज 69वें दिन ल\कडाउन-5 कुछ छुट के साथ प्रारम्भ हो गया है जो 30 जून तक चलेगा जबकि अभी भी पूरा देश कोरोना की मार से त्रस्त है तो ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को और भी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें- पाक जासूसी मामला- रेलवे के मूवमेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी आईबी की रडार पर

मायावती ने आगे नेपाल और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद पर केंद्र सरकार को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश ने कालापानी समेत भारत के 370 किमी इलाके पर अपना दावा ठोककर भारत को कई दुष्कर स्थिति में डाल दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ''नेपाल ने अपने देश का नया नक्शा तैयार करके उसमें कालापानी सहित भारत के 370 किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा ठोककर भारत को निश्चित ही नई दुष्कर स्थिति में डाल दिया है. ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल के इस अनापेक्षित कदम पर केन्द्र की सरकार को जरूर गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करना चाहिए.''

मामले 2 लाख के करीब

भारत में अब तक 190535 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 91819 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 93322 एक्टिव मामले हैं. वहीं पूरे देश में 5394 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है. 4 चरणों के लॉकडाउन के बाद अब सरकार ने फैसला लिया है कि लॉकाउन को धीरे-धीरे खोला जाए.

Source : News Nation Bureau

mayawati uttar-pradesh-news unlock 1 Lockdown 5.0
Advertisment
Advertisment
Advertisment