Advertisment

यूपी उपचुनाव परिणाम पर बोलीं मायावती- कार्यकर्ता 2024 के लिए रहें तैयार

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ( BSP supremo mayawati ) ने कहा कि  सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए ज़मीनी तैयारी को वोट में बदलने हेतु भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
mayawati

mayawati( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव परिणाम ( Uttar Pradesh bypoll result ) को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ( BSP supremo mayawati ) ने कहा कि  सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए ज़मीनी तैयारी को वोट में बदलने हेतु भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है। इस क्रम में एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत ज़रूरी। मायावती ने कहा कि बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा पार्टी प्रत्याशी  शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि ने आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है उसे आगे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने के संकल्प के तहत् चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाये रखना भी ज़रूरी।

आपको बतादें कि इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहाँ भाजपा को हराने की सैद्धान्तिक व जमीनी शक्ति है। यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके। उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकण्डों के बावजूद जो काँटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है।

Source : News Nation Bureau

Mayawati News mayawati press conference BSP Supremo Mayawati Bsp president mayawati Bypoll results 2022 up by elections UP by-election result यूपी उपचुनाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment