Advertisment

मायावती का सरकार पर हमला, बोलीं-पराली की आड़ में किसानों के साथ हो रहा जुल्म

मायावती ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, यूपी में फैले प्रदूषण को लेकर खासकर यहां पराली जलाने की आड़ में किसानों के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती अति निंदनीय.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Mayawati

मायावती का सरकार पर हमला( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पराली जलाने के मामलों में किसानों के साथ हो रही अभद्रता को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यूपी में फैले प्रदूषण को लेकर खासकर यहां पराली जलाने की आड़ में किसानों के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती अति निंदनीय है. मायावती ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, यूपी में फैले प्रदूषण को लेकर खासकर यहां पराली जलाने की आड़ में किसानों के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती अति निंदनीय. जबकि इस मामले में सरकार को कोई भी कार्यवाही करने से पहले, उन्हें जागरूक व जरूरी सहायता देने की भी जरूरत. बसपा की यह मांग.

यह भी पढ़ें : 'केरल के हादिया केस से भी खतरनाक है मेवात का मामला'

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में पराली जलाने को लेकर तमाम जिला प्रशासन द्वारा किसानों के खिलाफ तमाम कार्रवाई की बातें सामने आ रही है. कई को जेल भी भेजा गया है. इस कार्रवाई के दौरान कई जगह किसानों और पुलिस प्रशासन के अफसरों में झड़प की खबरें भी आई हैं. कई जगह किसानों ने आंदोलन की चेतावनी तक दे दी है. उधर विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं. हालांकि किसानों पर हो रहे दुर्व्यहार को लेकर मुख्यमंत्री योगी काफी सख्त हैं. उन्होंने किसानों के साथ कोई दुर्व्यवहार या उत्पीड़न नहीं किये जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Source : IANS

मायावती bsp chief mayawati statement mayawati statement BSP Supremo Mayawati बीएसपी सुप्रीमो मायावती Mayawati demanded Government
Advertisment
Advertisment