बसपा नेताओं को सपा में शामिल करने से मायावती खफा, ट्वीट कर जताई नाराजगी

बसपा प्रमुख मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के सपा में शामिल करने पर नाराजगी जाहिर की है.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
MAYAWATI

बहन मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी है. समाजवादी पार्टी बसपा नेताओं का पनाहगाह बनती जा रही है. रविवार को समाजवादी पार्टी ने बसपा को फिर बड़ा झटका दिया है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए. समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्वीट से इसकी जानकारी साझा की. ट्वीट में कहा गया कि, "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल."

बसपा प्रमुख मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के सपा में शामिल करने पर नाराजगी जाहिर की है. मायावती ने कहा कि दूसरी पार्टियों के निष्कासित नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने से कोई जनाधार मजबूत नहीं होता है. ऐसे लोग टिकट के लालच में दूसरी पार्टियों की तरफ जाते हैं.

दूसरी पार्टियों के स्वार्थी, टिकटार्थी व निष्कासित लोगों को सपा में शामिल कराने से इनकी पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है. यह केवल खुद को झूठी तसल्ली देने व अपनी पार्टी से संभावित भगदड़ को रोकने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं, जनता यह सब खूब समझती है.


अगर सपा दूसरी पार्टियों के ऐसे लोगों को पार्टी में लेगी तो निश्चय ही टिकट की लाइन में खड़े इनके बहुत लोग भी दूसरी पार्टियों में जाने की राह जरूर तलाशेंगे, जिससे इनका कुनबा व पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं बल्कि हानि ही ज्यादा होगी, किन्तु कुछ अपनी आदत से मजबूर होते हैं.

यह भी पढ़ें:आचार्य परमहंस को किया गया हाउस अरेस्ट, 2 अक्टूबर को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

इसके अलावा, मीडिया द्वारा भी इन खबरों को जिस प्रकार से बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है उससे बीएसपी का महत्त्व कम होने के बजाय बढ़ ही रहा है कि जब इनके ऐसे लोगों का इतना महत्त्व है तो फिर यकीनन बीएसपी नेताओं व उम्मीदवारों आदि का पार्टी के बल पर जमीन पर कितना अधिक दम होगा.

मायावती ने बसपा से निकाले गये नेताओं की खबरों को तोड़-मरोड़ कर प्रकाशित करने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि इससे बसपा की अहमियत कम नहीं होगा. जमीन पर बसपा ही मजबूत है.  

HIGHLIGHTS

  • मायावती ने बसपा की खबरों को तोड़-मरोड़ कर प्रकाशित करने का आरोप लगाया
  • मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के सपा में शामिल करने पर नाराजगी जाहिर की
  • बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद वीर सिंह और पूर्व विधायक अज़ीम भाई सपा में शामिल

 

mayawati BSP leaders in SP Veer Singh Advocate
Advertisment
Advertisment
Advertisment