BHU में मेडिकल की छात्रा ने फंदे से लटकर की खुदकुशी, कमरे से सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने मनीषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, उसके परिजनों को घटना की सूचना दी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
BHU में मेडिकल की छात्रा ने फंदे से लटकर की खुदकुशी, कमरे से सुसाइड नोट बरामद

medical-student-in-bhu-suicided-hang-from-roof-suicide-note-recovered

Advertisment

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस-बीएचयू) की एक छात्रा ने आपत्तिजनक परिस्थिति में रविवार दोपहर यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने हॉस्टल के कमरे की छत से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. नेत्र विज्ञान विभाग में एक जूनियर रेजिडेंट मनीषा कुमारी ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने उल्लेख किया कि वह अपनी टीबी की बीमारी से परेशान होने के चलते यह कदम उठा रही है. 

यह भी पढ़ें - दिल्ली में अपराध बढ़ने पर केजरीवाल और पुलिस में छिड़ी जुबानी जंग, की कड़ी निंदा

पुलिस ने कहा की मनीषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है. बिहार के जमुई की मूल निवासी मनीषा 2017 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में जूनियर रेजिडेंट-1 के रूप में शामिल हुई थी और उसे महिला डॉक्टरों के छात्रावास में कमरा नंबर 41 आवंटित किया गया था.लंका पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर भारत भूषण ने कहा कि हॉस्टल में साथी छात्राओं ने लगभग 12.30 बजे उसके कमरे में उसे लटका हुआ पाया. इसके बाद बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने पुलिस को सूचित किया.

HIGHLIGHTS

  • मेडिकल की छात्रा ने की आत्महत्या
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कर रही थी पढ़ाई
  • बीमारी से तंग आकर की खुदकुशी
BHU suicide Uttar Pradesh police Medical Student manisha postmartam IMS junior rsident
Advertisment
Advertisment
Advertisment