Meri Mati Mera Desh campaign: मेरी माटी मेरा देश कैंपेन की शुरूआत पिछले महीने की 9 अगस्त की गई थी. भारत साल 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव काल में प्रवेश कर चुका है. इस साल भारत मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh)कैंपेन मना रहा है. इसकी घोषणा पीएम मोदी ने की थी. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गृह जिले गोरखरपुर में पधारे हैं. यहां मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जवानों को नमन किया.
दिल्ली भेजा जाएगा
यूपी में इस कार्यक्रम की शुरूआत गोरखपुर जनपद से की जा रही है. सीएम योगी ने जानकारी दी कि हर नगर निकाय, विकास खंड से कलश जमा कर लखनऊ ले जाया जाएगा. इसके बाद सभी कलशों को दिल्ली भेजा जाएगा. वहीं, लखनऊ में आजादी के अमृत कलश की स्थापना की गई है. ये कलश 75 जिलों के 75 शोभा यात्रा के माध्यम से लगभग 1500 कलश जमा किए जाएंगे. इसमें 825 विकास खंड और 762 नगर निकाय से कलश जाएंगे. इन सभी को एकत्र कर स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली भेजा जाएगा. इन कलशों को कर्तव्य पथ पर रखा जाएगा.
#WATCH पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने आज़ादी का अमृत महोत्सव भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया...माटी को नमन, वीरों को वंदन, विरासत के सम्मान के इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के हर नगर निकाय, विकास खंड से ये कलश एकत्र होकर लखनऊ और फिर दिल्ली के लिए जाएंगे। लखनऊ में आजादी के… pic.twitter.com/07zwTiFoH4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
एक सशक्त देश बनेगा
सीएम योगी ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल के पहले साल में देश में विकास की नई झलक दिखाई दी है. पीएम मोदी ने नए भारत के लिए 140 करोड़ लोगों को अगले 25 साल में बढ़ने का अवसर दिया है. सीएम योगी ने कहा कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा. उस वक्त हर भारतीय के मन की इच्छा होगी कि भारत एक सशक्त एंव मजबूत देश और दुनिया की महाशक्ति के रूप में दिखाई दे जो दुनिया की अगुवाई करे. इसके लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत इस अभियान की शुरूआत की गई है. इस कार्यक्रम की शुरूआत गोरखपुर जनपद से की जा रही है. सीएम योगी ने जानकारी दी कि हर नगर निकाय, विकास खंड से कलश जमा कर लखनऊ ले जाया जाएगा. इसके बाद सभी कलशों को दिल्ली भेजा जाएगा.
Source : News Nation Bureau