योगी के कार्यकाल में बन जाएगा राम मंदिर, उनके पास है 'अपार शक्ति', राज्यमंत्री सुनील भराला ने किया दावा

मंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा कि भगवान राम का मंदिर निश्चित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में बनाया जाएगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
योगी के कार्यकाल में बन जाएगा राम मंदिर, उनके पास है 'अपार शक्ति', राज्यमंत्री सुनील भराला ने किया दावा

फाइल फोटो

Advertisment

अयोध्या राम जन्मभूमि को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में राममंदिर बन जाएगा. उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास अपार शक्ति है. इसी कारण उत्तर प्रदेश में उनके कार्यकाल में ही अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा.

यह भी पढ़ेंः स्कूल में जातिगत भेदभाव, दलित बच्चों के साथ खाना नहीं खाते सामान्य जाति के बच्चे, घर से लाते हैं प्लेटें

उत्तर प्रदेश के मंत्री पंडित सुनील भराला ने पत्रकरों से बातचीत में कहा, 'भगवान राम का मंदिर निश्चित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में बनाया जाएगा. वह एक निर्णायक व्यक्ति हैं. वह अपने हाथों से मंदिर का निर्माण करेंगे. उनके पास तो 'अपार शक्ति' है.'

सुनील भराला ने आगे कहा, 'बीजेपी की सरकार में माहौल बदला है. अब कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं है. जो अधिकारी कांवड़ यात्रा का विरोध करते थे, अब वही यात्रा पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध शादी-ब्याह, बारात व रात में होने वाले कार्यों पर है. धार्मिक यात्रा पर डीजे पर प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा रामनवमी पर भी पुष्प वर्षा करवाई जाएगी.'

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में तबादलों और ठेका पट्टी की होगी खुफिया निगरानी, जनसंपर्क अधिकारियों पर भी पैनी निगाह

गौरतलब है कि अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को लेकर इन दिनों प्रतिदिन सुनवाई चल रही है, ऐसे में दर्जा प्राप्त मंत्री का यह बयान बेहद ही चौंकाने वाला है. इस बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी कारसेवकपुरम में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने के काम को तेज करना शुरू कर दिया है.

यह वीडियो देखेंः

Source : आईएएनएस

ram-mandir yogi in ayodhya Cm Yogi Adithyanath Pandit Sunil Bharala
Advertisment
Advertisment
Advertisment