यूपी: मिर्जापुर में विषाक्त भोजन खाने से 90 छात्र बीमार, इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती

एक स्कूल में विषाक्त खाना खा लेने की वजह से 90 छात्रों की तबीयत ख़राब हो गई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यूपी: मिर्जापुर में विषाक्त भोजन खाने से 90 छात्र बीमार, इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती

ज़हरीला खाना खाने से छात्र बीमार (एएनआई)

Advertisment

सरकारी स्कूलों में खान-पान की लापरवाही को लेकर देश के अंदर कई बार आवाज़ उठाई गई है, इसके बावजूद लापरवाही को लेकर स्कूल के रवैये में ज़्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। नया मामला यूपी के मिर्ज़ापुर का है। जहां के एक स्कूल में विषाक्त खाना खा लेने की वजह से 90 छात्रों की तबीयत ख़राब हो गई है।

इस घटना की ख़बर लगते ही प्रशासन चौकन्नी हो गई और मौके पर पहुंच गई। फिलहाल सभी बीमार छात्रों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आभी तक सभी छात्र ठीक हैं और किसी के भी हालत बिगड़ने की ख़बर नहीं है।

इस घटना के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। उनका कहना है कि ये जांच का विषय है और हमने पूछताछ शुरु कर दी है।

लेकिन सवाल ये उठता है कि बार-बार इस तरह की घटना कैसे हो रही है। क्या स्कूल को पहले की घटना से सबक लेते हुए खान-पान के लिए बेहतर व्यवस्था और निगरानी की व्यवस्था नहीं करनी चाहिए?

बुलंदशहरः स्कूल प्रबंधक ने बेरहमी से दीवार में मारकर फोडा छात्र का सिर, पुलिस ने मामला किया दर्ज

Source : News Nation Bureau

Students mirzapur Food poisoning UP school Contaminated food
Advertisment
Advertisment
Advertisment