Advertisment

उप्र में पंचायत चुनाव लड़ेंगी मिस इंडिया फाइनलिस्ट दीक्षा सिंह

दीक्षा ने अपने वार्ड में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. दीक्षा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Deeksha Singh

दीक्षा सिंह जौनपुर से चुनाव लड़ने जा रही हैं.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

6 साल पहले फेमिना मिस इंडिया (Miss India) की फाइनलिस्ट रहीं दीक्षा सिंह उत्तर प्रदेश में होने जा रहे जिला पंचायत चुनाव में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. वे जौनपुर से चुनाव लड़ने जा रही हैं. दीक्षा 2015 में फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं थीं. दीक्षा सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह जिले के बक्शा वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. जौनपुर (Jaunpur) में 15 अप्रैल को मतदान होना है और 4 चरणों के बाद 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव को लेकर दीक्षा ने अपने वार्ड में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. दीक्षा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी.

फेमिना मिस इंडिया में लिया भाग
दीक्षा ने कहा, 'मैं जौनपुर के चित्तोरी गांव से हूं और तीसरी क्लास तक मैं यहीं पढ़ी हूं. इसके बाद मेरे माता-पिता मुंबई और फिर गोवा शिफ्ट हो गए, लिहाजा मेरी आगे की पढ़ाई वहीं से हुई.' गोवा के एमईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, जुराईनगर में ग्रेजुएशन के दूसरे साल में में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में वह 21 फाइनलिस्टों में से एक रहीं थीं. साथ ही उन्होंने 'मिस बॉडी ब्यूटीफुल' का सब-कॉन्टेस्ट भी जीता था. फिर उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए और कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं.

यह भी पढ़ेंः 'बंगाल की धरती को टीएमसी के गुंडों ने अराजकता की धरती बना दिया'

बहुमुखी प्रतिभा संपन्न
वे दर्शन रावल और नेहा कक्कड़ के गाने 'तेरी आंखों में', दर्शन रावल के गीत 'रब्बा मेहर करि' आदि के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. दीक्षा बॉलीवुड में कामयाबी के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. फरवरी-2021 में ही उनके एलबम 'रब्बा मेहर करि' ने खूब सफलता बटोरी. इसके अलावा वह लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. उन्होंने बालीवुड की ‘इश्क तेरा’ फिल्म की कहानी भी लिखी है. इसके अलावा वह पैंटीन, पैराशूट आयल, स्नैप डील से लेकर कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम कर चुकी हैं. जल्‍द ही में उनकी एक बड़े बैनर की वेब सीरीज भी आ रही है. इंस्टाग्राम पर दीक्षा के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने की घोषणा होते ही दीक्षा ने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः चुनावी माहौल में पीएम मोदी का तूफानी अभियान, 3 राज्य 5000 किमी की यात्रा

बदलाव लाने की इच्छा
दीक्षा ने अपने चुनावी प्रयास के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वह बदलाव की सोच लेकर चुनाव में उतर रही हैं. उन्‍होंने बताया कि वह कालेज के समय से ही प्रतियोगिताओं और राजनीतिक बहसों में हिस्‍सा लेती आई हैं. पंचायत चुनाव के जरिए वह जमीनी स्‍तर पर कुछ करके दिखाना चाहती हैं. उन्‍होंने कहा कि जौनपुर अभी कई शहरों से काफी पीछे है. चुनाव जीतकर वह सारी सुविधाएं यहां तक लानी चाहती हैं. दीक्षा सिंह ने कहा कि राजनीति में नरेंद्र मोदी उनके आदर्श हैं. दीक्षा, समय-समय पर गांव आती रहती है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अपने गांव का विकास की दौड़ में पीछे रह जाना खलता है। इसी को दूर करने के लिए वह चुनाव में उतर रही हैं. 

HIGHLIGHTS

  • दीक्षा सिंह जिला पंचायत चुनाव में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी
  • दीक्षा ने अपने वार्ड में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है
  • वह बदलाव की सोच लेकर चुनाव में उतर रही हैं
Yogi Adityanath Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मिस इंडिया miss india पंचायत चुनाव panchayat polls Femina फेमिना
Advertisment
Advertisment
Advertisment