थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुरादाबाद निवासी कमाल उर्फ कल्लु को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और चोरी के मामले में जेल भेज दिया. लेकिन जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों का कहना है कि कमाल उर्फ कल्लु की तबियत थाने पर ही बिगड़ गई थी. पुलिस ने आनन फानन में चालान कर जेल भेज दिया. अगर पुलिस थाने पर ही किसी डॉक्टर को दिखा देती तो हो सकता था कि कल्लू की जान बच जाती.
जेल अधीक्षक ने बताया कि बन्दी की तबियत ज़्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से ज़िला अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Source : News Nation Bureau